एंटी रोमियो की टीम पहुंचते ही जगेशरगंज में मची भगदड़
जगेशरगंज
क्षेत्र के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में यशो अंतू की अगुवाई में पहुंची एंटी रोमियो की टीम को देखते ही स्कूल के आस-पास लगी भीड़ भागने लगी पुलिस ने तीन चार लोगों को पकड़ कर नाम पता पूछ कर दोबारा कॉलेज के पास ना दिखाई देने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया दोपहर करीब 1:00 बजे अंतू यशो कमलेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची महिला कांस्टेबल और सिपाहियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज जगेशरगंज गेट के सामने खड़े लड़कों से पूछताछ करनी शुरू की तो सभी भागने लगे पुलिस ने दो तीन लड़कों को पकड़ कर नाम पता नोट किया और दोबारा इंटर कॉलेज के आसपास ना दिखाई देने की हिदायत दी पुलिस की टीम इंटर कॉलेज में भी गई थी क्षेत्र के रूमा डिग्री कॉलेज समेत कई कॉलेजों में पुलिस की टीम पहुंचने से हड़कंप मचा रहा
जगेशरगंज
Comments
Post a Comment