ब्रेकिंग...न्यूज़।।प्रतापगढ।।
बीती रात भगवान के घर मे हुई चोरी, 12 हजार नगदी,50 हजार कीमत तक के भगवान के चांदी के आभूषण और मंदिर में बंधे घंटे और यहां तक चोर भगवान लड्डू गोपाल की चांदी की मूर्ति भी उठा ले गये। बीती रात महुली बाजार के निवासी व मंदिर के महाराज सर्पदंश से मृत्यु हुए राजू के अंतिम संस्कार में प्रयागराज गये थे जिसका फायदा चोरो ने उठाया। सुबह मंदिर के पुजारी ने बाजार निवासियों और 100 डायल पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी। मामला महुली माधोगंज बाजार में बने राम जानकी मंदिर का है।।
*धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट
बीती रात भगवान के घर मे हुई चोरी, 12 हजार नगदी,50 हजार कीमत तक के भगवान के चांदी के आभूषण और मंदिर में बंधे घंटे और यहां तक चोर भगवान लड्डू गोपाल की चांदी की मूर्ति भी उठा ले गये। बीती रात महुली बाजार के निवासी व मंदिर के महाराज सर्पदंश से मृत्यु हुए राजू के अंतिम संस्कार में प्रयागराज गये थे जिसका फायदा चोरो ने उठाया। सुबह मंदिर के पुजारी ने बाजार निवासियों और 100 डायल पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी। मामला महुली माधोगंज बाजार में बने राम जानकी मंदिर का है।।
*धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट

Comments
Post a Comment