बैरियहवा कॉलोनी में गंदगी व कचरे के ढेर गलियों में जमा सिल्क की नहीं है व्यवस्था अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी के निरीक्षण में खुली पालिका कामियों की पोल बस्ती शहर की बैरियहवा कॉलोनी में गंदगी व कचरे का भंडार है पानी की निकासी नहीं होती नालियां टूटी हैं घरों में गदा पानी जा रहा है पानी व कचरे की सड़न से दुर्गन्ध उठ रही हैं यह हालत अत्यंत चिंताजनक है एेसे में क्षेत्रीय सफाई कमी को निलंबित करते हुए सफाई नायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाए यह निदेश एडीएम रमेश चन्द्र तिवारी ने दिया वह बैरियहवा मोहल्ले का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि चार से पांच साल पहले अंडर ग्रांउड जल निकासी के लिए ह्यूम पाइप डाले गए लेकिन चैम्बर व कनेक्शन न होने के कारण वह चोक हो गए इस कारण क्षेत्र की जल निकासी नहीं हो रही हैं जहां पर नालियां बनी है उनमें लिस्ट और गंदगी हैं इस कारण वहां पर भी पानी नहीं बह रहा है जल निकासी न होने के कारण बरसात का पानी घरों में जाता है नाली को काफी दिन से साफ नही किया गया है
अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी



Comments
Post a Comment