*माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रतापगढ़ की धरती पर होगा 01 दिसम्बर को ऐतिहासिक स्वागत* प्रतापगढ़ में 1 दिसंबर को विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन में हमारे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी गोरखपुर से चलकर जौनपुर होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेंगे प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा सबसे *पहले सुबह 9:00 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निजी सचिव अमन उपाध्याय प्रतापपुर करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर* के चाचा की निर्मम हत्या होने पर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे उसके पश्चात ढकवा ,अमरगढ़ ,पट्टी ,दीवानगंज, चिलबिला उसके पश्चात *प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादी हाल* में 11:00 बजे पहुंचेंगे रास्ते में विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया जाएगा प्रतापगढ़ ढकवा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता गण 9:00 बजे ढकवा बाजार में उपस्थित रहेंगे उसके साथ साथ प्रतापगढ़ जनपद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उनके साथ ही *तुलसी सदन हादी हाल प्रतापगढ* पहुंचेंगे *अजय कृष्ण तिवारी* *प्रयागराज मंडल अध्यक्ष**अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा*धमेन्द्र दुबे की रिपोर्ट.।
*माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रतापगढ़ की धरती पर होगा 01 दिसम्बर को ऐतिहासिक स्वागत* प्रतापगढ़ में 1 दिसंबर को विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन में हमारे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी गोरखपुर से चलकर जौनपुर होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेंगे प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा सबसे *पहले सुबह 9:00 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निजी सचिव अमन उपाध्याय प्रतापपुर करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर* के चाचा की निर्मम हत्या होने पर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे उसके पश्चात ढकवा ,अमरगढ़ ,पट्टी ,दीवानगंज, चिलबिला उसके पश्चात *प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादी हाल* में 11:00 बजे पहुंचेंगे रास्ते में विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया जाएगा प्रतापगढ़ ढकवा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता गण 9:00 बजे ढकवा बाजार में उपस्थित रहेंगे उसके साथ साथ प्रतापगढ़ जनपद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उनके साथ ही *तुलसी सदन हादी हाल प्रतापगढ* पहुंचेंगे
*अजय कृष्ण तिवारी* *प्रयागराज मंडल अध्यक्ष*
*अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा*
Comments
Post a Comment