अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार देवर भाभी गम्भीर रूप से हुये घायल
बीकापुर अयोध्या:अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार देवर भाभी गम्भीर रूप से हुये घायल। घायलों को सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर दी छुट्टी।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हसनपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर बाइक से देवर इजहार खां उम्र 26 पुत्र तौहीद आलम गाड़ी पर पीछे अपनी भाभी तकरीरुल निशा पत्नी मोहम्मद सोराव के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गंडई गांव में हुई इंतकाल में शामिल होने के लिए आते समय गुरुवार 21 नवम्बर को दोहपार चौरे बाजार के पास बाइक और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार इजहार और तकरीरुल निशा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना करने वाला वाहन फरार हो गया।
बीकापुर अयोध्या:अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार देवर भाभी गम्भीर रूप से हुये घायल। घायलों को सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर दी छुट्टी।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हसनपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर बाइक से देवर इजहार खां उम्र 26 पुत्र तौहीद आलम गाड़ी पर पीछे अपनी भाभी तकरीरुल निशा पत्नी मोहम्मद सोराव के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गंडई गांव में हुई इंतकाल में शामिल होने के लिए आते समय गुरुवार 21 नवम्बर को दोहपार चौरे बाजार के पास बाइक और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार इजहार और तकरीरुल निशा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
Comments
Post a Comment