*खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट*खुदागंज। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूथा इंदरपुर मार्ग के वीच एक अधेड़ युवक का शव अर्धनग्न अवस्था मे गन्ने के खेत मे देखा गया *मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वकार अहमद खान Si यादवेंद्र सिंह Si राजपाल सिंह कांस्टेबल किशनपाल सिंह कांस्टेबल परमिंदर कुमार कांस्टेबल शाहरुख हुसैन* । जांच पड़ताल होने पर मृतक का नाम नपीस हुसैन 35 पुत्र फैयाद खा निवासी ग्राम गैली होने की पुष्टि की।मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 24 नवंबर दोपहर को अपने दोस्त बब्बन एवं बाबू के साथ लकड़ी खरीदने गया। साथ ही मृतक के भाई ने बताया की घर से जाते वक्त नपीस ₹40000 अपने साथ ले गया था। मृतक की पत्नी सहित 5 बच्चे है जिसमे 2 वच्चे 8 साल के एक 10 साल का तथा एक 3 साल व एक 10 बर्ष की लड़की है। मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई मृतक नपीस हुसैन की हत्या उसके दोस्त बब्बन एवं बाबू निवासी रसिया खानपुर द्वारा ही की गई है।बही नपीस की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक नपीस की पत्नी व वच्चों का रो रो बुरा हाल है
*खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट*
खुदागंज। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूथा इंदरपुर मार्ग के वीच एक अधेड़ युवक का शव अर्धनग्न अवस्था मे गन्ने के खेत मे देखा गया *मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वकार अहमद खान Si यादवेंद्र सिंह Si राजपाल सिंह कांस्टेबल किशनपाल सिंह कांस्टेबल परमिंदर कुमार कांस्टेबल शाहरुख हुसैन*
। जांच पड़ताल होने पर मृतक का नाम नपीस हुसैन 35 पुत्र फैयाद खा निवासी ग्राम गैली होने की पुष्टि की।
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 24 नवंबर दोपहर को अपने दोस्त बब्बन एवं बाबू के साथ लकड़ी खरीदने गया।
साथ ही मृतक के भाई ने बताया की घर से जाते वक्त नपीस ₹40000 अपने साथ ले गया था। मृतक की पत्नी सहित 5 बच्चे है जिसमे 2 वच्चे 8 साल के एक 10 साल का तथा एक 3 साल व एक 10 बर्ष की लड़की है।
मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई मृतक नपीस हुसैन की हत्या उसके दोस्त बब्बन एवं बाबू निवासी रसिया खानपुर द्वारा ही की गई है।
Comments
Post a Comment