जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय हुई बैठक जिसमे कई महत्वपूर्ण बिषय पर लिया गया फैसला!
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पर जनता दल यूनाइटेड की हुई बैठक!
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की जिस में बिहार सरकार के द्वारा हो रहे कार्यों को देख मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बधाई दी!बैठक बिहार प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तर बूथ समिति का चयन कर अध्यक्ष और सचिव बनाने पर चर्चा की गयी!
जिस के लिए पंचायत स्तर पर भी प्रभारी का नियुक्ति किया गया!जिसे हर हाल में 05 दिस्मबर 2019 तक अवश्य कर लेने की निर्णय किया गया!अगले बिहार विधान सभा चुनाव में बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से स्थानीय प्रतियाशी होना अति आवयश्क है! जिसे जोरदार रूप से कार्यकर्त्ता ने मांग रखी प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में प्रखंड एवं अंचल कार्यलय में सरकार दुवारा चलाये जाने वाले विश्स्तमक कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए ताकि आम जनताओं की लम्वित कार्य का समाधान हो सके साथ ही 15 दिसम्बर तक प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष का मनोनयन होना अति आवश्यक हो!जो निर्धारित समयानुसार हो जाना चाहिए साथ ही मोके चार लोग बीजेपी छोर जद (यु0) की सदस्ता ली सदस्ता लेने वालों में राहुल कुमार सिंह,लालू कुमार साफी,सतीश कुमार मंडल,गंगा राम ने ली जनता दल (यु0) प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने सभी को सदस्ता दिलाई!
मोके पर :- इफ्तेखार जिलानी,राजेंद्र कुशवाहा, सिकंदर आजम,सिमा मंडल,रंजीत कुमार महतो,रंजीत कुमार सिंह,घनस्याम कुमार,मो0 पिंटू समसुल हक़,मो0 मेराज,राम बिरिक्ष यादव,ललन कुमार मंडल,राम विलास मंडल,अब्बास मस्तान,जंगी लाल मंडल,मो0 सुल्तान,मो0 जुही,सोना देवी,सालिश कुमार,सरोज कुमार,मो0 अब्दुल्लाह,मो0 मुस्ताक,डॉ बिजय कुमार यादव,श्याम सहनी,बिजन ठाकुर,मो0 कैश,नितीश पासवान,कृष्ण शर्मा,सहित सैंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पर जनता दल यूनाइटेड की हुई बैठक!
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की जिस में बिहार सरकार के द्वारा हो रहे कार्यों को देख मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बधाई दी!बैठक बिहार प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तर बूथ समिति का चयन कर अध्यक्ष और सचिव बनाने पर चर्चा की गयी!
जिस के लिए पंचायत स्तर पर भी प्रभारी का नियुक्ति किया गया!जिसे हर हाल में 05 दिस्मबर 2019 तक अवश्य कर लेने की निर्णय किया गया!अगले बिहार विधान सभा चुनाव में बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से स्थानीय प्रतियाशी होना अति आवयश्क है! जिसे जोरदार रूप से कार्यकर्त्ता ने मांग रखी प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में प्रखंड एवं अंचल कार्यलय में सरकार दुवारा चलाये जाने वाले विश्स्तमक कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए ताकि आम जनताओं की लम्वित कार्य का समाधान हो सके साथ ही 15 दिसम्बर तक प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष का मनोनयन होना अति आवश्यक हो!जो निर्धारित समयानुसार हो जाना चाहिए साथ ही मोके चार लोग बीजेपी छोर जद (यु0) की सदस्ता ली सदस्ता लेने वालों में राहुल कुमार सिंह,लालू कुमार साफी,सतीश कुमार मंडल,गंगा राम ने ली जनता दल (यु0) प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने सभी को सदस्ता दिलाई!
Comments
Post a Comment