टप्पेबाजों ने जालसाजी कर वृद्ध के 20 हजार उड़ाए
अलीपुरजीता,कौशांबी ।कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देविगंज कस्बा स्थित एक बैंक में पैसा जमा करने गए वृद्ध को गुमराह कर दो युवक बीस हजार रुपया लेकर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने कड़ा धाम कोतवाली में तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई।
देवीगंज निवासी चंद्रपाल पुत्र स्व० रामनाथ पासवान का देवीगंज स्थित ग्रामीण बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक में खाता खुला हुआ है। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे वृद्ध चंदपाल अपने खाते में बीस हजार जमा करने जा रहा था उसी दौरान दो अज्ञात युवक वृद्ध को बैंक परिसर के बाहर एक कोने में बुलाकर उससे फुटकर मांगने के बहाने उसे 80 हजार देने की बात कह कर उससे बीस हजार रुपया ले लिया और कागज की गड्डी पकड़ा कर चंपत हो गए। जब वृद्ध को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।आनन फानन पीड़ित वृद्ध ने कड़ा धाम कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई
अलीपुरजीता,कौशांबी ।कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देविगंज कस्बा स्थित एक बैंक में पैसा जमा करने गए वृद्ध को गुमराह कर दो युवक बीस हजार रुपया लेकर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने कड़ा धाम कोतवाली में तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई।
Comments
Post a Comment