DlightNewsगुमशुदा का छह दिन बाद शव हुआ बरामद --अमौली फतेहपुर -थाना चांदपुर क्षेत्र के कहिंजारा निमनदापुर मार्ग में भरषा मोड़ के पास के पास एक शव बरामद हुआ है। जब शव मिलने की सूचना चांदपुर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो से पहचान कराई। तो वो शव कमलेश (36) पुत्र झंडू ग्राम असवार मऊ थाना सजेती जिला कानपुर का निकाला। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र 23 नवंबर की शाम करीब तीन बजे अपने घर से यह कह कर निकला था कि ग्राम केवटारा जा रहे है दो दिन तक वह घर वापस नहीं पंहुचा तो पिता ने सजेती थाना में गुमशुदी दर्ज कराई। 28 नवंबर को छह दिन बाद भराषा मोड़ के पास सड़क किनारे खंती में बाइक समेत शव बरामद हुआ।पुलिस घटना की एक्सिडेंट मान रही है। जबकि पिता सहित परिवार वालो का कहना है कि कहीं अन्य जगह हत्या करके लाश सड़क किनारे फेकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच में जुटी हुई है।धरम वीर सिंह
गुमशुदा का छह दिन बाद शव हुआ बरामद --
अमौली फतेहपुर -
थाना चांदपुर क्षेत्र के कहिंजारा निमनदापुर मार्ग में भरषा मोड़ के पास के पास एक शव बरामद हुआ है। जब शव मिलने की सूचना चांदपुर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो से पहचान कराई। तो वो शव कमलेश (36) पुत्र झंडू ग्राम असवार मऊ थाना सजेती जिला कानपुर का निकाला। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र 23 नवंबर की शाम करीब तीन बजे अपने घर से यह कह कर निकला था कि ग्राम केवटारा जा रहे है दो दिन तक वह घर वापस नहीं पंहुचा तो पिता ने सजेती थाना में गुमशुदी दर्ज कराई। 28 नवंबर को छह दिन बाद भराषा मोड़ के पास सड़क किनारे खंती में बाइक समेत शव बरामद हुआ।पुलिस घटना की एक्सिडेंट मान रही है। जबकि पिता सहित परिवार वालो का कहना है कि कहीं अन्य जगह हत्या करके लाश सड़क किनारे फेकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच में जुटी हुई है।
धरम वीर सिंह
Comments
Post a Comment