राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा
मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी-राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन को किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया। राजनगर के प्रखंड केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1180 नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा में भाग लिया जिसमें महादलित 761 दलित 70 और अल्पसंख्यक 349 नवसाक्षर महिलाओं उपस्थित हुई।
उन्होंने कहा कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हिन्दी भाषा में पढ़ने, लिखने तथा गणित के 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न था। परीक्षा को सफल संचालन के लिए प्रखंड केआरपी, वरीय प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार झा, प्रमोद चौपाल, प्रेम कुमार व सभी सीआरसीसी ने अनुश्रवण कर परीक्षा का सफल संचालन कराए।
मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी-राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन को किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया। राजनगर के प्रखंड केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1180 नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा में भाग लिया जिसमें महादलित 761 दलित 70 और अल्पसंख्यक 349 नवसाक्षर महिलाओं उपस्थित हुई।
उन्होंने कहा कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हिन्दी भाषा में पढ़ने, लिखने तथा गणित के 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न था। परीक्षा को सफल संचालन के लिए प्रखंड केआरपी, वरीय प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार झा, प्रमोद चौपाल, प्रेम कुमार व सभी सीआरसीसी ने अनुश्रवण कर परीक्षा का सफल संचालन कराए।


Comments
Post a Comment