DlightNewsडी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सुख रामपुर मैं लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया कूप निर्माण जो कि आज भी अधूरे पड़े हैं और प्रार्थी बाबूलाल पुत्र नत्थू के कुआं का पैसा आज भी मजदूरी पड़ी हुई है लव सिंचाई के जेई लालजी को कई बार शिकायत किया और वह पैसा नहीं दे रहा है और ना ही कुएं में काम लगवा रहा है लाल जी जेई का कहना है कि जितना पैसा था उतना मैंने लगा दिया हूं अब अपने से काम करो आइए और अपना कुआं बनवाए अतः श्रीमान जी से लघु सिंचाई अभियंता से विनम्र निवेदन है कि ग्रुप की जांच करवाई जाए और पुनः काम की लगवाया जाए
डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सुख रामपुर मैं लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया कूप निर्माण जो कि आज भी अधूरे पड़े हैं और प्रार्थी बाबूलाल पुत्र नत्थू के कुआं का पैसा आज भी मजदूरी पड़ी हुई है लव सिंचाई के जेई लालजी को कई बार शिकायत किया और वह पैसा नहीं दे रहा है और ना ही कुएं में काम लगवा रहा है लाल जी जेई का कहना है कि जितना पैसा था उतना मैंने लगा दिया हूं अब अपने से काम करो आइए और अपना कुआं बनवाए अतः श्रीमान जी से लघु सिंचाई अभियंता से विनम्र निवेदन है कि ग्रुप की जांच करवाई जाए और पुनः काम की लगवाया जाए
Comments
Post a Comment