आज दिनाक 19/11/19 को नगर निगम की प्लास्टिक _पालीथिन विरोधी व अतिक्रमण नाली फुटपाथ विरोधी टीम _जोनल अधिकारी आशीष _श्रीवास्तव व प्रदीप तिवारी के नरेतत्व में नयागंज कैनाल रोड पर औचक छापा मारा जिससे फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया छापे की सूचना _मिलते ही कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के _महामंत्री इखलाक मिर्ज़ा तुरन्त मौके पर पहुँच कर अधिकारियों से बात कर नाली व फुटपाथ _खाली करवाने की बात कही दुकानदार नाली व फुटपाथ खाली _करने की बात पर राजी हो _व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने नगर _निगम का सहयोग करते हुए सभी दुकानदारों से नाली व फुटपाथ खाली करने की बात कही गए _नगर निगम के अधिकारी चेतावनी देते हुए वापस चले गए व्यापारियों में
अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ,
रोशन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, अनुराग साहू,बिन्दू जायसवाल, विष्णु डालमिया ,परमानन्द राठौर ,संजय दोसर, रहमान मिर्ज़ा, बंटी अग्रवाल आदि मौजूद रहे
अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ,
रोशन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, अनुराग साहू,बिन्दू जायसवाल, विष्णु डालमिया ,परमानन्द राठौर ,संजय दोसर, रहमान मिर्ज़ा, बंटी अग्रवाल आदि मौजूद रहे

Comments
Post a Comment