रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार
Breaking news डी लाइट न्यूज गरीब की आबाज से बिपिन कुमार की पत्नी आपने अपने गॉब तेहरा कलबारी हाथरस से अपने पिता सौदान सिह के साथ बहिन के साथ ससुराल कजरौट आ रही थी तेहरा अपने घर से निकलते आटो मे बैठ गयी हाथरस के लिए उनके साथ तीन बैग थे गिजरौली पर उतरकर बैग उतारकर देखा तो एक बैग आटो चालक लेकर चला गया उस बैग मे कुछ आधार कार्ड ओर कुछ चीजे है आटो चालक सादाबाद की तरफ चला गया है अगर किसी पता लगे बिपिन कुमार कजरौट को सम्पर्क करे 9917373852 9058211152
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment