*अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस_ पर सभी बुजुर्गों को चरण वंदन तथा अच्छे जीवन की इंडियन ह्यूमन राइट संगठन द्वारा शुभकामनाएं दी*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। वृद्ध महिला दीवान बाजार निवासी सुहागिन देवी को पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे ज के नेतृत्व में वृद्ध महिला को अंगवस्त्र साड़ी ,रसद सामग्री,आटा, चावल ,आलू प्याज आदि एवं खाने का सामान वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडे का इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया। किसी गरीब परेशान व असहाय लोगों की मदद के लिए संगठन हर समय मदद करने के लिए तैयार रहता है । संगठन इसी तरह का देश हित में समाज हित में कार्य करता चला आ रहा है। इस पुनीत कार्य में शामिल होने वाली मुख्य रूप श्रीमती सत्या पांडेय,इंडियन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शहाब हुसैन, महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल, राजू शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष मेहदी हसन, डॉक्टर राशिद हुसैन, बदरुल हक ,मीडिया प्रभारी तनवीर आलम, फैसल हुसैन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment