*सुप्रसिद्ध गायक मनोज मिहिर का नया गाना राम हमारे नायक हैं हुआ रिलीज*
भगवान श्री राम प्रत्येक भारतीय का गौरव है नवल किशोर नाथानी
*वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं विभिन्न फिल्मों में अपनी आवाज देकर अपना लोहा मनवाने वाले सुप्रसिद्ध गायक मनोज मिहिर का नया गाना राम हमारे नायक हैं दशहरे के पावन अवसर पर यूट्यूब पर रिलीज हुआ जिसका निर्देशन सुधीर त्रिपाठी ने किया है गाना रिलीज होने के तुरंत बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है गाने का पोस्टर जारी करते हुए पूर्व महापौर प्रत्याशी नवल किशोर नाथानी ने कहा कि भगवान श्री राम प्रत्येक भारतीय का गौरव है |वही इस अवसर पर युवा शायर एवं साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि पुरुष उत्तम श्री राम हम सब के आदर्श है |इस अवसर पर पूर्वांचल नवनिर्माण सेना के संस्थापक को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री राजकुमार राय ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया |
Comments
Post a Comment