*डांडिया संग रोटरी क्लब गोरखपुर ने मनाया स्थापना दिवस*
*वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र*
गोरखपुर। रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा शनिवार को सिविल लाइन स्थित नेपाल लांन में क्लब के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल व सचिव रोट. आशीष दास के नेतृत्व मे नवरात्रि उत्सव डांडिया के साथ 78वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी पूर्व अध्यक्षों के सम्मान समारोह के साथ डांडिया उत्सव का आयोजन क्लब द्वारा किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को लगातार संचालित कर रहा है। पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करने के उपरांत निदेशक महिला प्रकोष्ठ पूर्वी नारायण पांडेय, डॉ बबिता शुक्ला,रचना दास,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव, अंशु अग्रवाल डॉ विभा सिंह, विथिका माथुर आदि के निर्देशन में डांडिया उत्सव में शरद ऋतु की सुरमयी शाम में उम्र का भेद मिट गया। बच्चे, युवा, बूढ़े सब एक साथ भक्ति की मस्ती में लोग जमकर थिरके। संगीत की मधुर धुन ने भीड़ पर डांडिया का ऐसा खुमार बरसाया कि सतरंगी लाइट और भव्य सजावट ने लोगों का उत्साह बढ़ा दिया । ढोल बाजे-ढोल बाजे कि ढमढम बाजे ढोल की धुन पर थिरक रही भीड़ का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्षगण अष्टभुजी दास, महावीर शरण दास,डॉ शिव शरण दास,आनंद गनेरीवाल,इंद्र रमन दास, गंगा दयाल श्रीवास्तव अनूप अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,डॉ एलएन सेठ, राकेश सोनी पुष्पदंत जैन,मंकेश्वर नाथ पाण्डेय, एच आर जायसवाल,डॉ आरपी शुक्ल , डॉ विज़हत करीम, डॉ शरद श्रीवास्तव,अरविन्द विक्रम चौधरी,प्रवीन अग्रवाल के सम्मान के साथ सतीश राय,आलोक अग्रवाल,प्रवीर आर्या,आशीष जोशी, मान्धाता सिंह, मनीष जायसवाल, अमित बथवाल, महावीर कंडोई,डॉ प्रीति मल्ल,रीना तिवारी,शालिनी दास, आशुतोष मिश्र,सुधांशु चंद्रा, डॉ अश्वनी अग्रवाल,डॉ मनिरंजन सिन्हा,आलोक श्रीवास्तव,डॉ दिनेश सिंह सारथी, हरे कृष्ण सिंह, डॉ सुधीर राय,डॉ मिहिर, मुकुल गुप्ता, शुभेन्दु श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता,रोहित कुमार ,श्रीराम यादव,महेश गोपाल गर्ग, संचित श्रीवास्तव , राहुल कुमार, विनोद केडिया, नीरज अस्थाना ,अरशद जमाल शमानी , रामपाल सिंह, सज्जन माथुर आदि का प्रमुख योगदान रहा।
Comments
Post a Comment