*झांसी से ब्यूरो गिरबर सिंह की रिपोर्ट*
*जीत हार की बाजी लगाते हुए मऊ रानीपुर पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार*
झांसी के मऊ रानीपुर के मोहल्ला परबारी पुरा में जीत हार की बाजी लगाते हुए मऊ रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया जुए के फड़ से पुलिस ने नगदी और ताश पत्ते बरामद किए।पुलिस को जुए की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस तलास में थी परिबारी पुरा में देर रात्रि को जुआ खेल रहा था।कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही की।
Comments
Post a Comment