ब्रेकिग प्रतापपगढ
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व आमजन को त्वरित/सुलभ पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु थाना अन्तू क्षेत्र में "A.R.T.O" आदर्श पुलिस चौकी का "नारी शक्ति कन्या" के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया
कार्य निष्पादन के दृष्टिगत संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस चौकी A.R.TO., थाना अन्तू पर शारदीय त्योहार में "मिशन शक्ति - चतुर्थ चरण" के अन्तर्गत महिला, सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के क्रम में महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत समस्त उपस्थित लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया वहां मौके पर गडवार चौकी ईचर्ज राकेश चौरासिया चौकी ईचर्ज ARTO श्याम सुंदर कस्टेबल पुष्पेदर विकास और क्षेत्र के गणमान्य उपस्थिति थे
Comments
Post a Comment