बरेली के जिला संवाददाता अभियान रस्तोगी की रिपोर्ट रोटरी क्लब का पीलीभीत द्वारा विख्यात रोटरी मेला अबकी बार दशहरे पर न लगकर शरद ऋतु में दिसंबर में लगाया जाएगा ,,रोटरी क्लब पीलीभीत के मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष रोटरी मेल। 22 23 24 25 26 पांच दिवसीय होगा जो ड्रामैंड राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर रोड पर लगाया जाएगा ,,, ज्ञातव है कि पिछले वर्षों में मेला राम कॉलेज फील्ड में लगाया जाता था परंतु इस वर्ष मेले को और विशाल रूप दिया गया है ,,जिसमें की मुंबई से एक मैजिक शो के पार्टी आ रही है,, इसके अतिरिक्त खान-पान के विशेष स्टार लगाए जाएंगे ,,बच्चों के लिए स्पेशल चिल्ड्रन पार्क बनाया जा रहा है ,,और एक सबसे स्पेशल बात यह है कि पीलीभीत जनता के लिए प्लेटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग भी आकाश में विद्यमान अद्भुत चीजों का नजारा देख सकेंगे ,,,इसके अलावा विंटर के लिए स्पेशल शॉपिंग सेंटर बनाया जा रहा है,, और भीअनेक विभिन्न प्रकार के स्टॉल आपको मेल। में देखने को मिलेंगे ,,मनोरंजन की दृष्टि से इस बार विशेष ख्याल रखा गया है।। बाहर से कई मनोरंजन के लिए कलाकार मेले में पधार रहे हैं ।।कल शाम 23 अक्टूबर को मेले का पोस्टर स्थानीय रामा गार्डन गेट पर अभूतपूर्व समारोह के साथ संपन्न हुआ ,,गुब्बारे उड़ाए गए ,,कबूतर छोड़े गए ,,और बहुत सुंदर आतिशबाजी तथा चाट पार्टी के साथ रोटरी परिवार ने इस मेले का आगाज किया,,आज के कार्यक्रम में बोलते हुए मेल। अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने सभी से मेले में सहभागिता का आवाहन किया,, मेला संरक्षक डॉक्टर परविंदर सिंह सैहमी ने बताया कि रोटरी मेल। पीलीभीत की शान है और जनता का सहयोग हमेशा इसमें मिला है, मिलता रहेगा ,,राहुल अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष रोटरी क्लब ने सभी अपने साथियों से निवेदन किया कि आप सभी के सहयोग से ही मेला सुंदर रहेग। ऐसी हम उम्मीद करते हैं ,,आज के रोटरी क्लब शरद मेला आगाज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर एसपीएस संधू, डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ,सतीश जायसवाल, रवि अग्रवाल, विश्वनाथ चंद्र ,कपिल अग्रवाल ,घनश्याम अग्रवाल, देवेश बंसल जी ,अश्विनी अग्रवाल, रवि देव शर्मा, अरविंद गुप्ता आदि अनेकों रोटरी सदस्य सपरीवार मौजूद थे ,,कार्यक्रम के अंत में रोटरी सचिव अंशुल अग्रवाल जी ने सभी का धन्यवाद किया ,,मेला उपअध्यक्ष डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने कह। जिस तरह से आज सब लोग परिवारसहित यहां इकट्ठे हुए हैं इस तरह से हम उम्मीद रखते हैं कि सभी के सहयोग से मेला अद्वितीय रहेगा।।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment