*
*डिजिटल सखी परियोजना का क्लस्टर लेवल कार्यशाला का आयोजन किया गया*
*वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र*
गोरखपुर 21 अक्टूबर 2023 शुभम पैलेस ऊरवा में एलएनटी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित एवं बाएफ लाइवलीहुड्स संस्था द्वारा संचालित परियोजना डिजिटल सखी परियोजना का क्लस्टर लेवल कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें 20 डिजिटल सखियों को टैबलेट वितरण व डिजिटल सखी किट वितरित किया।कार्यक्रम विकास खंड ऊरवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे ने संबोधित करते हुये कहा की इस कार्यक्रम के तहत गाँव मे डिजिटल सखी के दौरान महिलाओं में जागरूकता और आज समय मे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इस कार्यशाला के दौरान डिजिटल सखी परियोजना के परियोजना प्रबंधक गोरखपुर अखिलेश्वर कुमार ने डिजिटल सखी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई इसके उद्देश्य के बारे में बताया व बायफ संस्था एवं एलएनटी फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में जानकारी दी।
Comments
Post a Comment