राऊ विधानसभा लोक प्रिय विधायक श्री जितु पटवारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जिन्होंने संकल्प स्वरूप एक मीटिंग रखी थी, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 111 फीट की भव्य प्रतिमा राऊ चौराहा पर लगाने का संकल्प रूप में अनुसूचित जनजाति के कार्य कर्ताओं की आवश्यक मीटिंग रखी थी, श्री नितेश नरवले, कार्य वा,अध्यक्ष म, प्र,अनुसूचित जाति विभाग, श्री राजेंद्र मालवीय कार्य वा, अध्यक्ष म प्र अनुसूचित जाति विभाग,
श्री रमेश घाटे (अध्यक्ष) पूर्व पार्षद इंदौर शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, विजय बिलोनिया अध्यक्ष जिला अनुसूचित जाती विभाग , दिलीप सुरागे पूर्व पार्षद, जितेन्द्र ठाकुर , राकेश निर्मलजी ,अतित गौहर युवा नेता,आनंद वाघ, मुरली मेटगें लक्ष्मण खेड़े, कार्य क संचालक सूत्रधार, भाई वाघ ,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित थे , कार्यक्रम के पच्यात भोजन प्रसादी ग्रहण कीया
Comments
Post a Comment