*श्रमदान छोटे-बड़े काम के प्रति भेदभाव को समाप्त करता है : प्रो.राकेश पांडेय*
,*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनएसएस, एनसीसी व रोवर्स-रेंजर्स ने आचार्यों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें साफ सफाई की गयी।
प्राचार्य प्रो.राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि श्रमदान से साफ-सफाई तो होती ही है छोटे-बड़े काम के प्रति भेदभाव भी समाप्त होता है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुये यह शपथ दिलाया कि प्रत्येक माह में एक दिन महाविद्यालय में वृहद श्रमदान का कार्यक्रम किया जाय। कार्यक्रम अधिकारी डा. त्रिपुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि श्रमदान समाज को आत्मनिर्भर बनाने का एक माध्यम बन सकता है। डा. सुधीर कुमार शुक्ल ने श्रमदान को समाज हेतु प्रेरक बताया। इससे सहयोग, सहअस्तित्व की भावना विकसित होती है। डा. अजय मिश्र, डॉशा. सुधांशु अग्रवाल, डा. पूजा नायक, डा. अर्चना दुबे, डा. खुशबू राज, डा. ब्रजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment