रातों रात हाकर जॉन के पास रखा गई गुमटी, राजनीतिक संरक्षण के चलते नगर परिषद की टीम वापस लौटी
देवास। कन्नौद । पुराने बस स्टैंड स्थित हाकर जॉन के समीप प्याऊ वाले स्थान पर बुधवार रात 12:00 बजे के लगभग पतरे से बिल्डिंग की हुई गुमटी रातों-रात रख दी गई, गुरुवार सुबह जब लोगों ने देखा तो उसका विरोध किया, विरोध को देखते हुए नगर पंचायत परिषद की टीम भी मौके पर पहुंची, अवैध रूप से रखी गई गुमटी को हटाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी के साथ ही वेल्डिंग की कटर मशीन वाले भी पहुंच गए लेकिन सत्ता पक्ष के राजनीतिक संरक्षण के चलते सभी खाली हाथ लोट गए, और अवैध रूप से रखी | गई गुमटी अभी भी यथावत रखी हुई है, इस बात की नगर में जन चर्चा बनी हुई है कि सत्ता पक्ष के राजनीतिक आकाओं का यदि संरक्षण प्राप्त हो तो उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता। वहीं विपक्ष भी इस मामले में मोन साधे हुए बैठा है।
Comments
Post a Comment