*महात्मा गांधी के आदर्शो और पदचिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। जहां जनप्रतिनिधियों और लोगों ने आगे आकर सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि कचरे को डस्टबिन में ही डालें। लोगों से अपने प्रतिष्ठानों के आगे सफाई करने की अपील भी की गई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज गोरखपुर में
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे बच्चियों के साथ प्रभात फेरी निकली गई, उसके बाद वहा के प्रांगण की साफ सफाई वहां के स्टाफ के साथ मिलकर की। बच्चों को श्रमदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। हमे अपने घर को ही स्वच्छ नही रखना है, बल्कि अपने आस पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना है। हमें सामूहिक प्रयास करना होगा तभी हम महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर सकते हैं,और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र संध्या त्रिपाठी के साथ वहां की प्राचार्य प्रेमी यादव जी प्रवक्ता विनीता पाठकजी सभी बच्चियों और पूरे स्टाफ के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना श्रमदान किया।
Comments
Post a Comment