*दिल्ली की आवाज़ बने अल्फ़ाज़: कला और अभिव्यक्ति का नया मंच"* जिला संवाददाता अभिनयरस्तोगी की रिपोर्ट साहित्य, कला और अभिव्यक्ति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके *अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन* ने अब दिल्ली की धड़कनों को अपने साथ जोड़ते हुए राजधानी में पहला ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया। "DELHI's Voice....अल्फ़ाज़ दिल्लीवालों के" शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम ने दिल्लीवासियों के दिलों पर खास छाप छोड़ी। दिल्ली के उभरते हुए कवि, कहानीकार, हास्य अभिनेता, और गायक इस मंच पर जुटे और अपनी कला के जरिए अपनी अनकही बातें लोगों तक पहुंचाईं। कार्यक्रम में दिल्ली की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को खूबसूरती से पेश किया गया। सभी कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाही की गई। कार्यक्रम की भूमिका अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन आकृति सिन्हा, तकनीकी प्रभार उत्कर्ष, ऋषभ, एवं अतिन, समन्वय हिमांशु एवं वंश, आदि सदस्यों ने की। कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्यों ने भी कार्यभार संभाला। ...
DlightNews