Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

DlightNews

*दिल्ली की आवाज़ बने अल्फ़ाज़: कला और अभिव्यक्ति का नया मंच"*  जिला संवाददाता अभिनयरस्तोगी की रिपोर्ट  साहित्य, कला और अभिव्यक्ति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके *अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन* ने अब दिल्ली की धड़कनों को अपने साथ जोड़ते हुए राजधानी में पहला ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया। "DELHI's Voice....अल्फ़ाज़ दिल्लीवालों के" शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम ने दिल्लीवासियों के दिलों पर खास छाप छोड़ी।   दिल्ली के उभरते हुए कवि, कहानीकार, हास्य अभिनेता, और गायक इस मंच पर जुटे और अपनी कला के जरिए अपनी अनकही बातें लोगों तक पहुंचाईं। कार्यक्रम में दिल्ली की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को खूबसूरती से पेश किया गया। सभी कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाही की गई। कार्यक्रम की भूमिका अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन आकृति सिन्हा, तकनीकी प्रभार उत्कर्ष, ऋषभ, एवं अतिन, समन्वय हिमांशु एवं वंश, आदि सदस्यों ने की। कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्यों ने भी कार्यभार संभाला। ...

DlightNews

*फकीर समाज की पांच मांगों को लेकर मौजूदा सरकार को 15 दिन का समय दिया, मूल जाति के साथ प्रत्येक राज्यों में उपनाम शाह, साई, अल्वी, दीवान, मदारी, दरवेश जुड़वाने सहित अनुपात के आधार पर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की* फकीर समाज ने यूपी की राजधानी लखनऊ में "फकीर आक्रोश महापंचायत" की घोषणा की। महापंचायत में फकीर समाज मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारों को 15 दिन का समय देंगी. समाज के प्रबुद्धजनों ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर पांच मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इनमें  * फकीर समाज को आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण देने या पूरा आरक्षण हटाने की मांग,  * फकीर मूल जाति के साथ प्रत्येक राज्यों में उपनाम शाह, साई, अल्वी, दीवान, मदारी, दरवेश जुड़वाने सहित अनुपात के आधार पर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग  * शिया, सुन्नी वक्फ बोर्ड की भाँति अलग से सूफीशाह-मलंग (फकीर) औकाफ वक्फ बोर्ड बनाने की मांग  * 200 करोड़ के बजट वाले अलग से मुस्लिम घुमंतू जाति आयोग का गठन करने व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग, अहमदउल्ला शाह फैजाबादी का स्टैचु बनाने की मांग  * द...

DlightNews

*मानव अधिकार विषय पर प्रशिक्षण सभी विभागों में दिया जाना चाहिए-शहाब हुसैन   *वरिष्ठ संवाददाता-,गोरखपुर* गोरखपुर।रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम "मैन्टेननेन्स ऑफ पब्लिक ऑर्डर -16वॉ बैच के प्रशिक्षुओं को "मानव अधिकार" विषय पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल,ट्रेनिंग सेंटर,रजही कैम्प गोरखपुर के उप प्रधानाचार्य के पत्राचार निमंत्रण पर गेस्ट लेक्चरर बन उपस्थित हुए शहाब हुसैन ने "मानव अधिकारों "पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि "मानव अधिकार" वो अधिकार है जो मनुष्यों को जन्म से प्राप्त होता है। यदि एक ज़िम्मेदार सेवारत सभी कर्मचारियों या अधिकारियों को अपने सेवाकाल में मानवाधिकार व उसके हनन रोकथाम की जानकारी प्राप्त करलें ,तो वह एक कुशल नेतृत्व कर अपने कर्तव्यों अथवा कार्यों का सफल निर्वाहन कर सकता है। बतौर गेस्ट लेक्चरर आये शहाब हुसैन ने क्लासरूम में मौजूद सभी को बारी बारी से हर एक को मानवाधिकार हनन व बचाओ पर सवाल व जवाब दिया। सरलतापूर्वक सभी को मानवाधिकार पर जानका...

DlightNews

*सरीला में दबंगों ने दी पीड़ित के पिता को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगे गुनार* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, हमीरपुर– लालता प्रसाद*   हमीरपुर: नाबालिक लड़की के पिता को तथा परिवार के सदस्यों को दबंग लोगों ने पीड़ित के पिता को जान से मारने तथा अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पीड़ित को जान से मारने की गांव की दबंगों ने धमकी दी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए संवाददाता को बताया कि ग्राम मनकहरी थाना जरिया तहसील सरीला जनपद हमीरपुर उ०प्र० का मूल निवासी है श्रीमान जी दिनांक 05.11.2024 को मेरी नाबालिक पुत्री कु० शोमवती उर्फ रानी रोज की भाति दिन मे स्कूल जो की कस्वा सरीला में स्थित है स्कूल जा रही थी के रास्ते मे बाबूराम पुत्र भगवानदास निवासी मनकहरी ने अपने सहयोगीयो की मदत से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया जब मेरी पुत्री शाम तक घर वापस नही आई तो मेने अपनी पुत्री की तलास की तो मालूम चला की मेरी पुत्री को बाबूराम पुत्र भगवानदास अपने. सहयोगीयो की मदत से अपहरण करके कही ले गये है । प्रार्थी ने इसकी शिकायत तुरन्त थाना जरिया मे कि व थाना जरि...

DlightNews

*कदौरा हासा में सड़क हादसे में बेटे की हुई मौत, परिवार जनों के घर में छाया मातम* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में बुधवार देश शाम ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दंपती घायल हो गया और बच्चे की हादसे में मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हांसा निवासी प्रमोद अहिरवार बुधवार को अपनी पत्नी रीतु और 4 वर्षीय मासूम बेटे राज के साथ उरई गया था और तीनों लोग शाम को बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर से कदौरा रोड पर पहुंची। तभी रेलवे ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत नीचे गिर और दंपती घायल हो गए। हादसे में मासूम की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर पहु...

DlightNews

*आटा पिपराया में दबंगों ने दिव्यांग के घर की दिवार को तोड़ा: घर में घुसकर की तोड़फोड़* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरायां में दबंगों ने एक दिव्यांग व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, उसके शौचालय की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान घर के भीतर खड़ी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आधी रात को दबंगों ने किया हमला ग्राम पिपरायां के निवासी दिव्यांग रामप्रकाश अपनी पत्नी और नातिन के साथ रहते हैं, जबकि उनका पुत्र सुनील और बहू दिल्ली में काम करते हैं। रामप्रकाश ने अपनी भूमि पर शौचालय और दीवार का निर्माण किया था, जिसे लेकर पड़ोस में रहने वाली आरती और अन्य लोग उनसे नाराज थे।बुधवार रात आधी रात के बाद आरती, उर्मिला और मोना ने रामप्रकाश की दीवार तोड़ दी और शौचालय गिरा दिया। मलबा गिरने से घर में खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।धमकी देकर भाग गए आरोपी दीवार गिरने की आवाज सुनकर रामप्रकाश की पत्न...

DlightNews

*सरीला में दबंगों ने दी पीड़ित के पिता को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगे गुनार* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, हमीरपुर– लालता प्रसाद*   हमीरपुर: नाबालिक लड़की के पिता को तथा परिवार के सदस्यों को दबंग लोगों ने पीड़ित के पिता को जान से मारने तथा अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पीड़ित को जान से मारने की गांव की दबंगों ने धमकी दी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए संवाददाता को बताया कि ग्राम मनकहरी थाना जरिया तहसील सरीला जनपद हमीरपुर उ०प्र० का मूल निवासी है श्रीमान जी दिनांक 05.11.2024 को मेरी नाबालिक पुत्री कु० शोमवती उर्फ रानी रोज की भाति दिन मे स्कूल जो की कस्वा सरीला में स्थित है स्कूल जा रही थी के रास्ते मे बाबूराम पुत्र भगवानदास निवासी मनकहरी ने अपने सहयोगीयो की मदत से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया जब मेरी पुत्री शाम तक घर वापस नही आई तो मेने अपनी पुत्री की तलास की तो मालूम चला की मेरी पुत्री को बाबूराम पुत्र भगवानदास अपने. सहयोगीयो की मदत से अपहरण करके कही ले गये है । प्रार्थी ने इसकी शिकायत तुरन्त थाना जरिया मे कि व थाना जरिया मे मेरी र...

DlightNews

*ईको वैन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौतः घर लौटते समय हुआ हादसा* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*   उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में घर जा रहे बाइक सवार को ईको वैन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही टक्कर मारने वाली वैन को भी कब्जे में ले लिया। साथ ही वैन चालक के खिलाफ विधि कार्रवाई शुरू कर दी। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरगांव रोड की है। बताया गया है कि ग्राम उरगांव का रहने वाला संजय उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र कलू अपनी बाइक से निजी काम से जालौन आया हुआ था। मंगलवार देव शाम को वह बाइक से अपने घर उरगांव जा रहा था। जैसे ही वह जालौन से आगे उरगांव रोड पर पहुंचा। तभी सामने से आ रही एक ईको वैन ने संजय की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।चालक कार छोड़कर मौक...

DlightNews

आगरा के जनपद थाना वारहन   से बड़ी खबर   20. 11.2024. लगभग शाम को 6:00 बजे मोटरसाइकिल स्वामीअमल खेड़ा की तरफ से आ रहा था रेलवे अंडरपास वारहन के समीप मोटरसाइकिल में अचानक आग लगी आज इतनी भीषण थी लोगों ने तत्काल फायर गेट को सूचना दी फायर सर्विस वालों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाइक की आग पर काबू पाया इस घटना में कोई जनहानि ना हुई मोटरसाइकिल स्वामी सब कुशल सुरक्षित रहा डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज  खबर संवाददाता अंकित पचौरी

DlightNews

रट्टू तोता की तरह नहीं बल्कि पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करे छात्र ताकि हो सफल  अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट छात्रों की शिक्षा संबधी हौसला अफजाई पर मोहम्मद जुनैद अल्वी पत्रकार का विशेष लेख मीडिया वर्ल्ड न्यूज बरेली।पहले के समय से आज के समय में शिक्षा के ढांचे में अमूल चूल बदलाव हुए है पहले छात्रों को पढ़ने के लिए एक लक्ष्मण रेखा जैसी स्थिति थी मगर अब शिक्षा का बेहद विस्तार हुआ है नए-नए कोर्स नई-नई तकनीक के साथ छात्रों के शिक्षण कार्य में आगे आ रहे हैं इसलिए अब छात्रों को अपनी पढ़ाई में भी बदलाव करने पड़ेंगे जिससे अध्ययन करते समय पढ़ाई में रोचकता आए भविष्य सुधरे तरक्की के नए आयाम स्थापित हो इसलिए आधुनिकता के इस दौर में अब छात्रों को रट्टू तोता की तरह पढ़कर नहीं बल्कि पूरे मनोयोग से कुछ सीखने की ललक तथा कुछ नया करने की सोच के साथ अपने भविष्य को प्रकाशमय बनाने के लिए डिजिटल नीति का सहारा लेकर पढ़ाई करनी होगी ताकि अच्छे नंबर आए उसके साथी कंपटीशन की भी तैयारी हो जाए ताकि आप अपना शिक्षा जगत में बड़ा नाम कमाए तथा देश को अपना कुछ योगदान दे सकें और अपना कॅरियर बना सके अब एग्जाम...

DlightNews

*मुल्क व मज़हब से मोहब्बत की तालीम को आम करें छात्र:मुफ्ती सलीम*  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट *देश मे आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का काम करते है बुजुर्गों के उर्स।* बरेली, उर्स-ए-हामिदी के आज दूसरे दिन हुज्जातुल इस्लाम मुफ़्ती हामिद रज़ा खान साहब (हामिद मियां) के कुल शरीफ की रस्म मुल्क भर से आये हज़ारों अकीदतमंदों की मौजूदगी में अदा की गयी। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मिया) की सदारत व सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में देश के नामवर उलेमा की तक़रीर हुई। मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम का दीक्षांत समारोह (दस्तारबंदी) मनाया गया। फारिग सभी 193 तलबा (छात्रों) को हज़रत सुब्हानी मियां व मुफ़्ती अहसन मियां के हाथों डिग्रियां सौपकर दस्तारबंदी की गई। देर रात तक जश्न जारी था।      दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि आज का आगाज़ बाद नमाज़-ए-फ़ज़्र कुरानख्वानी से हुआ। दिन में नात मनकबत का दौर जारी रहा। शाम को शायर ए इस्लाम महशर बरेलवी,फ़ारूक़ मदनपुरी,हाजी गुलाम सुब्हानी व आसिम नूरी ने नाते ...

DlightNews

बड़ी खबर आगरा के थाना खंडोली से   वर्तमान प्रधान राजीव गिरी वह उनके को फसाने की साजिश में नाकाम कथित पत्रकार सौरभ शर्मा माही निषाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जी   खाना खंडोली पुलिस ने ब्लैक मिरर गिरोह को कमर तोड़ी सरगना को भेजा जेल अन्य की की तलाश जारी   ब्लैक मिलर ग्रुप ऑफिस सदर फर्जी आईडी व फर्जी स्क्रीनशॉट बनाकर करते हैं शिक्षित परिवारों का करते हैं शिकार वह ब्लैकमेल फर्जी स्क्रीनशॉट में सोशल मीडिया आईडी पर बनाकर प्रशासन को करते हैं गुमराह   मनी साल्वी जिले की थाना खंडोली पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने कथित पत्रकार व ब्लैक युक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा यह काफी समय से यह वांछित चल रहे अभी दो आरोपी और फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है थाना क्षेत्र के एक प्रधान पुत्र को फसाने के लिए इन सभी ने पंडित रचा था और युक्ति के माध्यम से ₹200000 और एक प्लॉट में हुई थी प्रधान पुत्र को दुष्कर्म में फंसने की सौदेबाजी प्रधान के द्वारा एक युक्ति और एक योग के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था बाद में तीन लोगों के नाम और प्रकाशित में आए थे  पु...

DlightNews

विधायक रंधावा ने गुगा माडी पर नतमस्तक होकर हाजिरी लगाई   लालरू, 16 नवंबर ():  यहां मुख्य सड़क पर स्थित गुग्गा माड़ी पर गुग्गा जाहर पीर की स्मृति में वार्षिक संग्रह किया गया और रात को चौंकी लगाई गई । जहां हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नतमस्तक होकर हाजिरी लगाई । इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के वालंटियर मौजूद रहे।  इस मौके पर विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि पंजाब की धरती पर गुरुओं, पीरों, फकीरों, योद्धाओं ने जन्म लिया और देश की खातिर शहादत पाई। इसलिए हमें उनके द्वारा दी गई शहादतों और बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। सभी गुरुओं और पीरों ने हमें बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहने का संदेश दिया है।

DlightNews

आगरा के जनपद थाना वारहन   से बड़ी खबर सुभाष उर्फ सीटू सन ऑफ छत्रपाल यादव गांव कुबरेलिया खंड निवासी किसी बात को लेकर परिवार में कहां कहां सनी होने पर जमाल नगर भैंस रेलवे पुल से 200 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे सुभाष उर्फ सीटू यादव कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सीटू के पास तीन बेटी थी बेटी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल परिवार में खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया थाना जीआरपी मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा  खबर संवाददाता डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज अंकित पचौरी

DlightNews

*आज गुरु पर्व के ऐतिहासिक दिन पर श्रीराम सेवा संघ और ढकोली वेलफेयर सोसाइटी के सभी साथियों ने साफ सफाई अभियान से दिन की शुरुआत की* गौरतलब है कि संस्था द्वारा काफी समय से ढकोली पार्क, स्टेडियम और आसपास के पूरे एरिया में साफ सफाई के अभियान लगातार चला रही है। संस्था के संस्थापक और प्रधान सुधीर कांटीवाल ने बताया कि पूरे जीरकपुर में आज सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और जिस के कारण डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं। कहीं ना कहीं लोगों को साथ आना होगा और इस तरह के सफाई अभियान चलाकर लोगों को और प्रशासन को जागरूक करना होगा।

DlightNews

गुरद्वारा साहिब के बहार लायंस क्लब की ओर से डॉक्टर बहल ने किया लोगों का मुफ्त हेल्थ सैकअप   अंबाला (दीपक वोहरा)गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 9 10 के बाहर लायंस क्लब रॉयल किंग अंबाला की और से डॉक्टर राज बैहल बलदेव नगर अंबाला ने लायंस मेंबर के साथ मिलकर 49 आदमियों का शुगर चेक किया और उनको शुगर कंट्रोल करने की दवाई और व्यायाम बताया जिस से शुगर कंट्रोल रहे साथ-साथ डॉक्टर बैहल ने खुश रहना जरूरी बताया इसके अलावा डॉक्टर बैहल ने सभी मेंबरों को चुटकुले और शेयर सुना कर भी हसाया जो की सबको बहुत ही अच्छा लगा इस मौके पर लायन अनिल साहनी, लायन संजय , लायन विग , लायन दाऊजी , लायन सभरवाल , लायन राजेश और लायन जगदेव संधू ,इस प्रोजैक्ट में साथ रहे ।

DlightNews

ਡੇਰਾਬਸੀ ‘ਚ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਜਾਏ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਵਿਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ ਵਿਧਾਇਕ ਰੰਧਾਵਾ  ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀਆਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਵਧਾਈਆਂ  ਡੇਰਾਬਸੀ, 14 ਨਵੰਬਰ () : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਅੱਜ ਡੇਰਾਬਸੀ ਖੇਤਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਸੈਦਪੁਰਾ ਦੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਅਕਾਲਪੁਰੀ ਸਾਹਿਬ ਅਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਗੁਰੂ ਅੰਗਦ ਦੇਵ ਜੀ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਤੋਂ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਛਤਰ ਛਾਇਆ ਹੇਠ ਪੰਜ ਪਿਆਰਿਆਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ। ਜੋ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਨਗਰਾਂ ਅਤੇ ਬਾਜ਼ਾਰਾਂ ’ਚੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਵਾਪਸ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਪੁੱਜਾ। ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਦਾ ਸੰਗਤਾਂ ਵਲੋਂ ਥਾਂ-ਥਾਂ ਭਰਵਾ ਸੁਆਗਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਵਿੱਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋ ਕੇ ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਵਧਾਈਆਂ ਦਿੱਤੀਆਂ।  ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਜੀਤ ਰੰਧਾਵਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਨੇ ਸਮੁੱਚੀ ਮਨੁੱਖਤਾ ਨੂੰ ਜੀਵਨ ਜਿਊਣ ਦਾ ਮਾਰਗ ਦਿਖਾਇਆ ਹੈ। ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਸੰਦੇਸ਼ 'ਨਾਮ ਜਪੋ, ਕਿਰਤ ਕਰੋ ਅਤੇ ਵੰਡ ਛਕੋ' ਦੀ ਸੱਚੀ ਵਰਤੋਂ ਹੀ ਮਨੁੱਖਤਾ ਦੀ ਸੇਵਾ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ ਦੇ ਦਰਸਾਏ ਮਾਰਗ 'ਤੇ ਚੱਲਣ ਅਤੇ ਧਰਮ ਅਤੇ ਸੱਚ ਦੇ ਮਾਰਗ 'ਤੇ ਚੱਲ...

DlightNews

एसoपीo विद्या मंदिर हाई स्कूल में मनाया गया धूमधाम से वार्षिक उत्सव   बच्चों ने हरियाणवी नृत्य कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए  अंबाला (दीपक वोहरा)एस पी विद्या मंदिर हाई स्कूल रणजीत नगर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया ,मुख्यतिथि अतुल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख वशिष्ठ अतिथि पंकज कंसल ने की प्रशंसा । गोल्ड मेडलिस्ट पूर्व प्रिंसिपल एव विद्यालय के मैनेजर शंकर कश्यप की अध्यक्षता में भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन भाटिया व प्रतिमा वालिया ने विद्यालय में आए हुए मुख्यतिथियो का स्वागत किया ।विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने हरियाणवी, पंजाबी व हिंदी भाषा में गीत गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय की ओर से मैरिट आने वाले विद्यार्थियों व वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय मैनेजर शंकर कश्यप ने अतुल शर्मा,पंकज कंसल,लॉइन क्लब के अध्यक्...

DlightNews

अंबाला में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर नगर निगम की और से मच्छरो को भगाने के लिए शहरों में की जा रही है फॉगिंग   अंबाला (दीपक वोहरा) शहरो और गाँवों में तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर लोग हो जाए सावधान और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । ख़ून पी रहे मच्छरो से लोग काफ़ी परेशान हैं डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं डेंगू की चपेट में अम्बाला के कई लोग सिवल हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे हैं डाक्टरों की सलाह है की ख़ान पान में प्रहेज रखें अपने घरों में मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करें । डेंगू की बीमारी को बड़ते देख अंबाला नगर निगम के कर्मचारियों ने आज सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व अन्य इलाक़ों में साफ़ सफ़ाई व मच्छर मारने के लिए फ़ॉगिंग की । जिससे की आसपास के लोगों को डेंगू से राहत मिल सके ।

DlightNews

प्रधान नरेश अगरवाल की आगवाही में श्री जी आर एस डी स्कूल ने लहराया परचम   हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से कुरुक्षेत्र में मंडल स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया अंबाला (दीपक वोहरा)अम्बाला के श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भाँगड़ा टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।इसमे गुरमन, प्रीतपाल, आगमजोत, हरजोत, शिवम ,दक्ष, लविश, गुरजस कुणाल व मोक्ष ने भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधान नरेश अग्रवाल ,उपप्रधान अरविन्द लकी ,सचिव‌ रितेश गोयल सह् सचिव‌ रोहित गुप्ता कोषाध्यक्ष साहिल गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी व प्रधान नरेश आग्रवाल ने कहा की बच्चों को हर सुविधा उपलध कराई जाती है ताकि छात्र‌‌ पढाई ,खेलकूद व सांस्कृत कार्यक्रम में आगे बड़े। स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने बच्चो को व उन्के अभिवावको को बधाई दी व पढ़ाई के साथ हर गतिविधियों में आगे रहने के लिए प्रेरित किया।