**अभिषेक खाद एवं बीज भंडार पर नकली पोटाश भरी गाड़ी दुकानदार ने पकड़ा हंगामा। सच उगलने से कतरा रहा दुकानदार मैनेजिंग की रकम गिनते वीडियो कैमरे में हुआ कैद सोशल मिडिया मे हुआ वायरल**
**नक़ली पोटाश से भारी गाडी मौके से हुई गायब सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी गाड़ी मे 30 से 35 बोरी लदी थी नकली पोटाश **
**क्या भाजपा सरकार ऐसे मिलावट खोरों या नकली खाद या पोटाश बनने वालों पर करवाई करेगी या किसनो के होने वाले अत्याचार पर पर्दा डालने का काम करेगी बड़ा सवाल उठता है??**
प्रतापगढ़। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में नकली प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग एवं बिक्री जोर शोर से चालू है प्रशासन नजर बंद है। आपको बता दें कि अभिषेक खाद एवं बीज भंडार सराय देव राय दुकानदार संतलाल ने नकली पोटाश से भरी गाड़ी का किया पर्दाफाश। हालांकि बाद में अधिकारी एवं पत्रकार के पहुंचने के पहले मामला मैनेज कर रफा दफा करने का इंतजाम कर लिया गया है। पत्रकार ने कैमरे पर जुटे लोगों से जानने का प्रयास किया। माल सहित वाहन गया कहां। ?? जुटे दर्जनों लोग कहने लगे भगा दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार दुकानदार संतलाल मैनेज की रकम गिनते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल जिला प्रशासन से नकली मैन्युफैक्चरिंग का भंडाफोड़ कैसे होगा जब क्षेत्र में सक्रिय है नकली प्रोडक्ट विक्रेता दुकानदार। ?? आपको बता दे कि इस पूरे मामले का भुक्त भोगी किसान झेल रहा है कुछ अधिकारी मामले को लिपापोती करने मे लगे हुए है
(धर्मेंद्र दुबे पत्रकार प्रतापगढ़ )
Comments
Post a Comment