गुरद्वारा साहिब के बहार लायंस क्लब की ओर से डॉक्टर बहल ने किया लोगों का मुफ्त हेल्थ सैकअप
अंबाला (दीपक वोहरा)गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 9 10 के बाहर लायंस क्लब रॉयल किंग अंबाला की और से डॉक्टर राज बैहल बलदेव नगर अंबाला ने लायंस मेंबर के साथ मिलकर 49 आदमियों का शुगर चेक किया और उनको शुगर कंट्रोल करने की दवाई और व्यायाम बताया जिस से शुगर कंट्रोल रहे साथ-साथ डॉक्टर बैहल ने खुश रहना जरूरी बताया इसके अलावा डॉक्टर बैहल ने सभी मेंबरों को चुटकुले और शेयर सुना कर भी हसाया जो की सबको बहुत ही अच्छा लगा इस मौके पर लायन अनिल साहनी, लायन संजय , लायन विग , लायन दाऊजी , लायन सभरवाल , लायन राजेश और लायन जगदेव संधू ,इस प्रोजैक्ट में साथ रहे ।
Comments
Post a Comment