*सरीला में दबंगों ने दी पीड़ित के पिता को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगे गुनार*
हमीरपुर: नाबालिक लड़की के पिता को तथा परिवार के सदस्यों को दबंग लोगों ने पीड़ित के पिता को जान से मारने तथा अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पीड़ित को जान से मारने की गांव की दबंगों ने धमकी दी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए संवाददाता को बताया कि ग्राम मनकहरी थाना जरिया तहसील सरीला जनपद हमीरपुर उ०प्र० का मूल निवासी है श्रीमान जी दिनांक 05.11.2024 को मेरी नाबालिक पुत्री कु० शोमवती उर्फ रानी रोज की भाति दिन मे स्कूल जो की कस्वा सरीला में स्थित है स्कूल जा रही थी के रास्ते मे बाबूराम पुत्र भगवानदास निवासी मनकहरी ने अपने सहयोगीयो की मदत से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया जब मेरी पुत्री शाम तक घर वापस नही आई तो मेने अपनी पुत्री की तलास की तो मालूम चला की मेरी पुत्री को बाबूराम पुत्र भगवानदास अपने. सहयोगीयो की मदत से अपहरण करके कही ले गये है । प्रार्थी ने इसकी शिकायत तुरन्त थाना जरिया मे कि व थाना जरिया मे मेरी रिर्पोट दिनांक 07.11.2024 'को एफ.आई.आर.न0-288 धारा 137(2) बी.एन.एस. मे पंजीकृत की गई । श्रीमान जी आपको अवगत कराना है कि उक्त बाबूरामू व उसके माता पिता बाहर से लडकिया लाकर क्षेत्र में बेचते रहे है जो कि गाँव वालो को भी पता है व उक्त बाबूराम काफी समय से मेरी पुत्री के साथ रास्ते मे रोककर छेड खानी करता रहा है जिसकी शिकायत मेने बाबूराम के पिता भगवानदास पुत्र राजाराम व बाबूराम की माँ को की गई किन्तु उन्होने हमेसा अपने लडके का पक्ष लिया व उल्टा प्रार्थी को हि गाली गलोच व धमकी दी गई चूकि प्रार्थी गरीब व्यक्ति है प्रार्थी ने इज्जत के खातिर थाना आदि में रिर्पोट नहीं कि जिससे उक्त बाबूराम ने अपने माता पिता के सहयोग से मेरी पुत्री का अपहरण किया है। व प्रार्थी को असका है कि उक्त लोग मेरो पुत्री को कही बेच सकते है या उसकी हत्या कर सकते है दिनाक 07.11.2024 को रात्री करीब 11 बजे उक्त भगवानदास पुत्र राजाराम व शिवशंकर, गुलाब पुत्रगण' भगवानदार ननकही व (नर्जसंह पुत्र दयाराम निवासी गहरौली) चार लोग अग्यात मेरे घर पर आये च प्राथों को धमकी दी की मुकदमा वापिस लेलो नहीं तो तुम्हारी लड़की का कहीं पता नही चलेगा व तुम लोगों को जान से मार देने एवं धमकी देकर चले गये जिससे प्रार्थी व मेरोपुत्री एवं मेरे परिवार को उक्त लोगो से सख्त प्लान माल का खतरा है।
Comments
Post a Comment