एसoपीo विद्या मंदिर हाई स्कूल में मनाया गया धूमधाम से वार्षिक उत्सव
बच्चों ने हरियाणवी नृत्य कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
अंबाला (दीपक वोहरा)एस पी विद्या मंदिर हाई स्कूल रणजीत नगर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया ,मुख्यतिथि अतुल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख वशिष्ठ अतिथि पंकज कंसल ने की प्रशंसा । गोल्ड मेडलिस्ट पूर्व प्रिंसिपल एव विद्यालय के मैनेजर शंकर कश्यप की अध्यक्षता में भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन भाटिया व प्रतिमा वालिया ने विद्यालय में आए हुए मुख्यतिथियो का स्वागत किया ।विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने हरियाणवी, पंजाबी व हिंदी भाषा में गीत गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय की ओर से मैरिट आने वाले विद्यार्थियों व वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय मैनेजर शंकर कश्यप ने अतुल शर्मा,पंकज कंसल,लॉइन क्लब के अध्यक्ष संदीप जोली,सुनील शर्मा,
दवेंदर बक्शी,एडवोकेट जैस्वाल,राजेश शर्मा,सुदित गुप्ता व विद्यालय स्टाफ़ का समारोह आयोजित करने पर किया धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment