प्रधान नरेश अगरवाल की आगवाही में श्री जी आर एस डी स्कूल ने लहराया परचम 
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से कुरुक्षेत्र में मंडल स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया अंबाला (दीपक वोहरा)अम्बाला के श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भाँगड़ा टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।इसमे गुरमन, प्रीतपाल, आगमजोत, हरजोत, शिवम ,दक्ष, लविश, गुरजस कुणाल व मोक्ष ने भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधान नरेश अग्रवाल ,उपप्रधान अरविन्द लकी ,सचिव रितेश गोयल सह् सचिव रोहित गुप्ता कोषाध्यक्ष साहिल गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी व प्रधान नरेश आग्रवाल ने कहा की बच्चों को हर सुविधा उपलध कराई जाती है ताकि छात्र पढाई ,खेलकूद व सांस्कृत कार्यक्रम में आगे बड़े। स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने बच्चो को व उन्के अभिवावको को बधाई दी व पढ़ाई के साथ हर गतिविधियों में आगे रहने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment