*घरेलू कलह पर यूवक ने सल्फास खाकर दी जान*
*लोकेशन*- जमुआड़, गोरखपुर (यूपी)
*रिपोर्टर*-रविंद्र निषाद
Vo, बताते चले की थाना चिलुआताल अंतर्गत ग्राम सभा जमुआड में कौशल किशोर(50) पुत्र भागीरथ घरेलू कलह पर तंग आकर जहर खा लिए आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती काराए जहा इलाज के दौरान तुरंत उनकी मौत हो गई आज के 20 वर्ष पहले इनके पिताजी सरकारी विभाग में कर्मचारी थे उनका भी किसी बीमारी के कारण अकास्मिक मृत्यु हो गई थी पिताजी के स्थान पर उनकी माता जी को सेवा करने का अवसर मिला। ड्यूटी पीरियड में उनकी माताजी अस्वस्थ हो गई और वह नौकरी अपने बड़े पुत्र कौशल किशोर को दे दी कौशल किशोर भी कुछ वर्षों तक नौकरी करते हुए अस्वस्थ हो गए और यह भी नौकरी अपने छोटे पुत्र को दे दिए। इनके बड़े पुत्र 4 वर्ष पहले नेपाल घूमने हेतु गए थे जहां नदी में स्नान करते समय तेज बहाव से बह गए थे अब घर में एक पुत्र और एक पुत्री पति -पत्नी शेष बचे थे किसी कारणों से घर में अनबन चलने लगा पारिवारिक कलह से तंग आकर इन्होंने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली अब घर में पत्नी और एक लड़का एक लड़की शेष हैं अभी किसी बच्चे का शादी भी नहीं हुआ है यह अपने पीछे एक लड़का एक लड़की पत्नी को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है घर वालों का रो-रो करके बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment