आगरा के जनपद थाना वारहन
से बड़ी खबर सुभाष उर्फ सीटू सन ऑफ छत्रपाल यादव गांव कुबरेलिया खंड निवासी किसी बात को लेकर परिवार में कहां कहां सनी होने पर जमाल नगर भैंस रेलवे पुल से 200 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे सुभाष उर्फ सीटू यादव कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सीटू के पास तीन बेटी थी बेटी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल परिवार में खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया थाना जीआरपी मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खबर संवाददाता डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज अंकित पचौरी
Comments
Post a Comment