अंबाला में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर
अंबाला (दीपक वोहरा) शहरो और गाँवों में तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर लोग हो जाए सावधान और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । ख़ून पी रहे मच्छरो से लोग काफ़ी परेशान हैं डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं डेंगू की चपेट में अम्बाला के कई लोग सिवल हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे हैं डाक्टरों की सलाह है की ख़ान पान में प्रहेज रखें अपने घरों में मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करें । डेंगू की बीमारी को बड़ते देख अंबाला नगर निगम के कर्मचारियों ने आज सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व अन्य इलाक़ों में साफ़ सफ़ाई व मच्छर मारने के लिए फ़ॉगिंग की । जिससे की आसपास के लोगों को डेंगू से राहत मिल सके ।
Comments
Post a Comment