विधायक रंधावा ने गुगा माडी पर नतमस्तक होकर हाजिरी लगाई
लालरू, 16 नवंबर ():
यहां मुख्य सड़क पर स्थित गुग्गा माड़ी पर गुग्गा जाहर पीर की स्मृति में वार्षिक संग्रह किया गया और रात को चौंकी लगाई गई । जहां हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नतमस्तक होकर हाजिरी लगाई । इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के वालंटियर मौजूद रहे।
इस मौके पर विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि पंजाब की धरती पर गुरुओं, पीरों, फकीरों, योद्धाओं ने जन्म लिया और देश की खातिर शहादत पाई। इसलिए हमें उनके द्वारा दी गई शहादतों और बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। सभी गुरुओं और पीरों ने हमें बिना भेदभाव के मिलजुल कर रहने का संदेश दिया है।
Comments
Post a Comment