रट्टू तोता की तरह नहीं बल्कि पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करे छात्र ताकि हो सफल
अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
छात्रों की शिक्षा संबधी हौसला अफजाई पर मोहम्मद जुनैद अल्वी पत्रकार का विशेष लेख
मीडिया वर्ल्ड न्यूज बरेली।पहले के समय से आज के समय में
शिक्षा के ढांचे में अमूल चूल बदलाव
हुए है पहले छात्रों को पढ़ने के
लिए एक लक्ष्मण रेखा जैसी स्थिति
थी मगर अब शिक्षा का बेहद विस्तार
हुआ है नए-नए कोर्स नई-नई
तकनीक के साथ छात्रों के शिक्षण
कार्य में आगे आ रहे हैं इसलिए
अब छात्रों को अपनी पढ़ाई में भी
बदलाव करने पड़ेंगे जिससे अध्ययन
करते समय पढ़ाई में रोचकता आए
भविष्य सुधरे तरक्की के नए आयाम
स्थापित हो इसलिए आधुनिकता के
इस दौर में अब छात्रों को रट्टू तोता
की तरह पढ़कर नहीं बल्कि पूरे
मनोयोग से कुछ सीखने की ललक
तथा कुछ नया करने की सोच के
साथ अपने भविष्य को प्रकाशमय
बनाने के लिए डिजिटल नीति का सहारा लेकर पढ़ाई करनी होगी
ताकि अच्छे नंबर आए उसके साथी
कंपटीशन की भी तैयारी हो जाए
ताकि आप अपना शिक्षा जगत में
बड़ा नाम कमाए तथा देश को अपना
कुछ योगदान दे सकें और अपना
कॅरियर बना सके अब एग्जाम का
सीजन आ रहा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी अपनी
स्कीम जारी करते हुए हाई स्कूल
एवं इंटरमीडिएट की तारीखों का
ऐलान कर दिया है 24 फरवरी से
प्रारंभ होकर 12 मार्च तक विभिन्न
कार्य दिवस में आयोजित होंगे
इसलिए अब आपको अपने घर
परिवार समाज की आकांक्षाओं पर
खरा उतरते हुए अपने भविष्य को
उज्जवल बनाने के मकसद से जी
तोड़ मेहनत करते हुए अच्छे अंक
ही नहीं लाना है बल्कि अच्छे
ज्ञानर्जन के दम पर प्रदेश देश का
नाम रोशन करना है तथा अपने
दीपक से समाज के अन्य छात्रों को
i भी उजाला देना है इसी कामना के
साथ आपका अपना मोहम्मद जुनैद अल्वी पत्रकार एवं प्रभारी अली अहमद शाह ग्रुप नगर पंचायत फरीदपुर बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment