*ईको वैन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौतः घर लौटते समय हुआ हादसा*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में घर जा रहे बाइक सवार को ईको वैन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही टक्कर मारने वाली वैन को भी कब्जे में ले लिया। साथ ही वैन चालक के खिलाफ विधि कार्रवाई शुरू कर दी। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरगांव रोड की है। बताया गया है कि ग्राम उरगांव का रहने वाला संजय उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र कलू अपनी बाइक से निजी काम से जालौन आया हुआ था। मंगलवार देव शाम को वह बाइक से अपने घर उरगांव जा रहा था। जैसे ही वह जालौन से आगे उरगांव रोड पर पहुंचा। तभी सामने से आ रही एक ईको वैन ने संजय की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।चालक कार छोड़कर मौके से फरार वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक सड़क किनारे खाई में जाकर गिरा। इसके बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी वहां से निकलने वाले राहगीरों ने पुलिस को दी। साथ ही घायल संजय को इलाज के लिए तत्काल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टक्कर मारने वाली वैन को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment