समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल रोसड़ा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा के यहाँ रोसड़ा थाना क्षेत्र ढ़रहा निवासी काला कान्त राय ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन। देते हुए अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है
रोसड़ा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार काला कान्त राय ने अंचला अधिकारी रोसड़ा को मौजा सांख्य 68 में अनवाद बिहार सरकार केसरे हिंद भू दान की भूमि किस खेसरा में कितना जमीन है। रजिस्टर 2 पंजी के साथ काला कान्त राय ने रिपोर्ट अंचल अधिकारी रोसड़ा से मांगी है। काला कान्त राय का कहना है बिहार सरकार के नाम से चार कठा जमीन है। जिसे अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। अंचल अधिकारी रोसड़ा ने अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी रोसड़ा को अपने पत्रांक संख्या 99 दिनांक 14/01/19 को प्रतिवेदन सोपते हुए कहा कि परिवादी द्वारा अभिलेख संख्या 2/18 अतिक्रमण करने खाली कराने संबंधी नोटिस किया गया था। जिसका हकीयत बाद संख्या मुनिसफ़ न्यायल रोसड़ा में राम विनोद दास बगैरह बनाम कमला कान्त राय हैकियत वाद प्रकिया होने के कारण करवाई समाप्त करने के लिए पत्र दिया है। तथा अतिक्रमण बाद

Comments
Post a Comment