आज वार्ड नम्बर 8 एन॰आई॰टी॰ फ़रीदाबाद विधानसभा 86 में भाजपा के फ़रीदाबाद के उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी का स्वागत किया व पहले से ज़्यादा वोटों से जिताने का विश्वास दिलाया कार्यक्रम का आयोजन चौधरी ज़िले सिंह पूर्व वरिष्ठ उप महापोर ,भाजपा के निगरानी कमेटी के सदस्य चौधरी सतीश फागना ,वार्ड नम्बर 8की पार्षद श्री मती ममता कविंदर चौधरी ने किया ।जिसमें लगभग 2000 से ज़्यादा लोगो ने जनसभा में भाग लिया ।चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी के साथ चौधरी यशवीर डागरजी पार्षद मनोज नासवा जी ,बीर सिंह नैन जी , मुकेश डागर जी , डॉक्टर आर॰एन॰ सिंह जी , नीरा तोमर जी , राजकुमार वोहरा जी , मण्डलअध्यक्ष संजीव सोम जी , रमेश बिस्ट जी , रिशि चौधरी जी , बेजू ठाकुर जी , मुकेश डगर जी , राकेश खटाना जी , झम्मन लाल जी , धर्मवीर खटाना जी , विरिंदर फागना जी , राजु सिंह,रमेश धिमंन , राजेश भूटीया,वीनेय सिंह , अंकुर सेठी , प्रवेश मलिक , महेश आर्य , AVA ग्रुप लेजेर वेल्ली पार्क , राजीव अत्रि , ओम् प्रकाश जी , रोशन लाल जी , गीता शर्मा जी , भगवान सिंह जी , सुरेश चन्द पाठक जी , देविंदर भड़ाना जी , मनोज यादव जी , लक्ष्मण ठाकुर जी , उमा शंकर चोरसीय जी , सुनील पहलवान जी , तेजबीर भडाना जी , राम निवास भड़ाना जी , अमित आहूजा जी , गोरव बतरा जी , व एन॰आई॰टी॰ के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे ।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment