बाराबंकी:- सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे आज कक्षा 11की एक छात्रा ने परीक्षा मे पेपर ठीक न होने के सदमे मे गांव के बाहर स्थित पेड मे फासी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
जानकारी के अनुसार आलापुर निवासी गुलाब की पुत्री मधू जो कक्षा 11 की छात्रा थी आज दोपहर लगभग 1बजे गांव के पेड मे फासी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया घटना के समय गुलाब घर पर मौजूद नही थे कस्बा सुबेहा किसी काम से आये हुए थे जब फासी के फंदे से झूलते हुए मधू पर एक ग्रमीण की नजर पड़ी तो इस घटना की जानकारी फोन द्वारा गुलाब को दिया सूचना पाकर परिवारिकजन घटना स्थल पर आ पहुचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने लाश को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया रोते हुए लड़की के पिता ने बताया मुझे नही पता था की मेरी लाडली परीक्षा मे पेपर ठीक न होने के सदमे मे इतना बडा कदम उठा लेगी ।घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया.
सुनील कुमार
जानकारी के अनुसार आलापुर निवासी गुलाब की पुत्री मधू जो कक्षा 11 की छात्रा थी आज दोपहर लगभग 1बजे गांव के पेड मे फासी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया घटना के समय गुलाब घर पर मौजूद नही थे कस्बा सुबेहा किसी काम से आये हुए थे जब फासी के फंदे से झूलते हुए मधू पर एक ग्रमीण की नजर पड़ी तो इस घटना की जानकारी फोन द्वारा गुलाब को दिया सूचना पाकर परिवारिकजन घटना स्थल पर आ पहुचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने लाश को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया रोते हुए लड़की के पिता ने बताया मुझे नही पता था की मेरी लाडली परीक्षा मे पेपर ठीक न होने के सदमे मे इतना बडा कदम उठा लेगी ।घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया.
सुनील कुमार

Comments
Post a Comment