ब्रेकिंग..प्रतापगढ़।। नगर कोतवाली के पलटन बाजार मोहल्ले में बदमाशों ने मारी गोली। लल्लू सोनी को लगी गोली मोहल्ले में कई राउंड फायरिंग से मची दहशत। जनपद में क्राइम चरम पर।बदमाशों को नही है पुलिस का भय दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार। चुनाव सिर पर है जिले में पुलिस और पी एस सी है तैनात उसके बाद अपराधी खुले आम घटना को दे रहे अंजाम। एक दिन जिले की आम जनता और व्यापारी पलायन को हो जाएंगे मजबूर। जिले की पुलिसिंग फेल तीन दिन पहले भी शहर के जाने माने डॉक्टर और व्यापारी से माँगी जा चुकी है रंगदारी और जान से मारने की धमकी।
धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़
धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

Comments
Post a Comment