*शाहजहांपुर से उर्वेश सिंह की खबर
आज भारतीय जनता पार्टी
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष इंजी० रोहित सिंह जी ने अपने युवा साथियो एवं मंडल महामंत्री टी०आर० कोहली जी साथ ब्लॉक कटरा-ख़ुदागंज के अंतर्गत आने बाले समस्त गावों का भृमण किया और आगामी *29 तारीख को भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर जी के समर्थन में ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की* इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ग्राम भरतापुर,गौहनिया,भौउआपुर,
खिरिया,दतौनियाँ,इंद्रपुर आदि गावो में जनता से मुखादिव हुए *इंजी० रोहित सिंह* ने भाजपा बूथ अध्यक्षों को बताया कि *चुनाव वाले दिन प्रत्येक कार्यकर्ता जोश और जुनून के साथ भाजपा के समर्थन में मतदान कराने का प्रयास करें जिससे देश पुनः माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखें और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए समस्त देशवासियों को मोदी जी की आवश्यकता है/*
इस दौरान *भाजयुमो मंडल अध्यक्ष इंजीनियर रोहित सिंह के साथ रनजीत सिंह,सर्वराज सिंह,तुलसीराम कोहली,पवन पांडे,ऋषिकेश पाठक* आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे/
आज भारतीय जनता पार्टी
युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष इंजी० रोहित सिंह जी ने अपने युवा साथियो एवं मंडल महामंत्री टी०आर० कोहली जी साथ ब्लॉक कटरा-ख़ुदागंज के अंतर्गत आने बाले समस्त गावों का भृमण किया और आगामी *29 तारीख को भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर जी के समर्थन में ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की* इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ग्राम भरतापुर,गौहनिया,भौउआपुर,
खिरिया,दतौनियाँ,इंद्रपुर आदि गावो में जनता से मुखादिव हुए *इंजी० रोहित सिंह* ने भाजपा बूथ अध्यक्षों को बताया कि *चुनाव वाले दिन प्रत्येक कार्यकर्ता जोश और जुनून के साथ भाजपा के समर्थन में मतदान कराने का प्रयास करें जिससे देश पुनः माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखें और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए समस्त देशवासियों को मोदी जी की आवश्यकता है/*
इस दौरान *भाजयुमो मंडल अध्यक्ष इंजीनियर रोहित सिंह के साथ रनजीत सिंह,सर्वराज सिंह,तुलसीराम कोहली,पवन पांडे,ऋषिकेश पाठक* आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे/

Comments
Post a Comment