*
राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*
ग्राम पाटक्या-धाकड़ समाज ने ग्राम पाटक्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया।
धाकड़ युवा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 59 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे।इस मौके पर सम्मेलन समिति के आह्रान पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने 12 मई को अनिवार्य मतदान करने की शपथ उपस्थित जनसमूह को दिलाई।इस मोके पर सांसद रोड़मल नागर पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल पूर्व विधायक अमरसिंह यादव गुलाबसिंह सुस्तानी ने सम्मेलन में पहुंच कर वर ,वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*
ग्राम पाटक्या-धाकड़ समाज ने ग्राम पाटक्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया।
धाकड़ युवा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 59 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे।इस मौके पर सम्मेलन समिति के आह्रान पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने 12 मई को अनिवार्य मतदान करने की शपथ उपस्थित जनसमूह को दिलाई।इस मोके पर सांसद रोड़मल नागर पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल पूर्व विधायक अमरसिंह यादव गुलाबसिंह सुस्तानी ने सम्मेलन में पहुंच कर वर ,वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Comments
Post a Comment