ब्रेकिंग।
सांगीपुर थाने के घुइसरनाथधाम नई बाजार में रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की लालगंज पुलिस व स्वाट टीम के बीच मुडभेड़। मुडभेड़ में बदमाश व स्वाट टीम के बीच फायरिंग। फायरिंग में स्वाट टीम की गोली हाथ मे लगने से एक बदमाश घायल। बदमाश को टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। बदमाश के दो साथी मौके से भागने में रहे कामयाब। दो दिन पहले लालगंज के भदारीकला के रहने वाले युवक से मांगी थी एक लाख रंगदारी। रंगदारी न देने पर जान से मार देने की दे रहे थे धमकी। पुलिस हुई शिकायत पर लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशों को पकड़ने की आज बनाई थी रणनीति। बदमाशों ने पीड़ित को पैसा लेकर बुलाया था घुइसरनाथधाम। घुइसरनाथधाम में कूड़े दान में बदमाशों ने रखवाया था एक लाख रुपया। पीड़ित के जाते ही रुपया उठाने पंहुचे तीन बदमाश। रुपया उठाते ही स्वाट टीम व पुलिस ने पकड़ने के लिए बदमाशों को खदेड़ा। मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज। पकड़े गए बदमाश पुलिस व स्वाट टीम कर रही पूछताछ।
धर्मेंद्र दुबे कि रिपोर्टप्रतापगढ़
सांगीपुर थाने के घुइसरनाथधाम नई बाजार में रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की लालगंज पुलिस व स्वाट टीम के बीच मुडभेड़। मुडभेड़ में बदमाश व स्वाट टीम के बीच फायरिंग। फायरिंग में स्वाट टीम की गोली हाथ मे लगने से एक बदमाश घायल। बदमाश को टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। बदमाश के दो साथी मौके से भागने में रहे कामयाब। दो दिन पहले लालगंज के भदारीकला के रहने वाले युवक से मांगी थी एक लाख रंगदारी। रंगदारी न देने पर जान से मार देने की दे रहे थे धमकी। पुलिस हुई शिकायत पर लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशों को पकड़ने की आज बनाई थी रणनीति। बदमाशों ने पीड़ित को पैसा लेकर बुलाया था घुइसरनाथधाम। घुइसरनाथधाम में कूड़े दान में बदमाशों ने रखवाया था एक लाख रुपया। पीड़ित के जाते ही रुपया उठाने पंहुचे तीन बदमाश। रुपया उठाते ही स्वाट टीम व पुलिस ने पकड़ने के लिए बदमाशों को खदेड़ा। मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज। पकड़े गए बदमाश पुलिस व स्वाट टीम कर रही पूछताछ।
धर्मेंद्र दुबे कि रिपोर्टप्रतापगढ़

Comments
Post a Comment