*
नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनाथपुर गांव में खेतों के समीप जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी। आग की लपटें पास ही गेंहू की फसल तक पहुंच गयी। इसे देख ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अन्यथा हजारों की गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो जाती। सूचना पर डायल हंड्रेड की 1974 और घंटो बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर। आग को किया काबू में।
गुरुवार दोपहर में श्रीनाथपुर गांव के समीप जंगल की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के झौंके के चलते प्रेम मिश्र के जंगल मे लगभग 5 बीघा मे सरपत व पेड़ जलकर राख हो गये। कुछ ही देर में आग की लपटें पास ही खड़ी गेंहू की फसल तक पहंुच गयी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने में जुट गये। बताते हैं की आसपास कुछ खेतों में गेहूं कट चुका था। और कुछ ही बाकी थे।जो की फायर ब्रिगेड और ग्रामीणो की सहायता से किसानो की फसल जलने से बच गई।


Comments
Post a Comment