*प्रतापगढ़* ।कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धरौली गांव में राजा राम यादव और रामनिहोर सरोज के गेंहू के खेत के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है।आज दोपहर में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी खेत मे गेंहू के फसल पर गिरी जिसने विकराल रूप लेते हुए लगभग 4 बीघे की फसल को जलाकर राख कर दिया।हालांकि ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर अपने भरसक प्रयास से आग पर काबू पा लिया लेकिन उसके बावजूद रामनिहोर सरोज की डेढ़ बीघा और राजाराम यादव की ढाई बीघे की फसल जल कर राख हो गयी।साथ ही खेत के पास खड़ा ट्रक भी आग की चपेट में आ गया जिसमें ट्रक के तीन टायर जल गए।घटना के तुरंत बाद मौके पर गांव के प्रधान व लेखपाल भी पहुँचे और आगजनी में हुए नुकसान की जानकारी ली।
धर्मेंद्र दुबे कि रिपोर्ट प्रतापगढ़
धर्मेंद्र दुबे कि रिपोर्ट प्रतापगढ़


Comments
Post a Comment