प्रतापगढ़।। रानीगंज के 39।। लोकसभा प्रतापगढ़ की विधानसभा रानीगंज में लोकतांत्रिक जन सत्ता दल कार्यालय का हुआ उद्घाटन। उद्घाटन अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष माननीय डॉ कैलाश नाथ ओझा लालमणि मिश्रा प्रधान कर्मा जीत पट्टी ओम प्रकाश मिश्रा बड़े मिश्रा प्रधान बूढ़े पुर विमलेश मिश्रा प्रधान महराजपुर गणेश शुक्ला प्रधान छतार बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ कैलाश नाथ ओझा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए हुंकार भरी की लोकतांत्रिक जन सत्ता दल के कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कस कर के मैदान में उतर जाएं इस बार प्रतापगढ़ में नया परिचम लहराना है।प्रतापगढ का इतिहास लोकतांत्रिक जन सत्ता दल के जीत से दोहराना है। जन सत्ता दल के प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रतापगढ़ माननीय अक्षय प्रताप सिंह के लिए इस बार गांव में टहल कर प्रधानी वा बीडीसी की तरह प्रचार करके भारी मतों से जिता कर जनसत्तादल पार्टी का नाम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में इस जीत के साथ एक परचम लहराना है।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...


Comments
Post a Comment