प्रतापगढ़ मोरंग से भरी ओबर लोड ट्रक को जेठवारा थानेपर तैनात दो दरोगाओ ने कार्यवाही के बजाय मोटी रकम लेकर छोड़ा ? रात्रि भ्रमण के बाद वापस आये थाना अध्यक्ष कैम्पस से ओबर लोड ट्रक गायब देख, हुए आग बबूला। सम्बन्धित दरोगाओं की ली क्लास,कहा होगी कार्यवाही।।
जेठवारा।। शनिवार की सुबह पुलिस ने ओबर लोड मोरंग लदी सादाब रोड लाइन प्रतापगढ़ की एक ट्रक 27अप्रैल को एस. आई. के. बी. सिंह व एस. आई राजेश मिश्रा जेठवारा प्रतापगढ़ रोड पर सोनपुर के समीप ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना कैम्पस लाकर खड़ी किया।।उसे छुड़ाने के लिए दिन भर बालू माफिया व पुलिस के बीच लेन देन की पंचायत होती रही, चर्चाओं पर गौर करे तो पुलिस औऱ बालू माफिया के बीच मामला तय होने के बाद देर रात बालू से भरी ओबर लोड ट्रक को थाने कैम्पस से बाहर कर दिया गया।जबकि इस संदर्भ में जेठवारा पुलिस से बार्ता करने पर यह जानकारी भी दी गयी थी की मामले को उच्चाधिकारियों समेत खनन विभाग को दी गयी है उनके आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी,अफवाहे है कि पुलिस ने बालू माफियाओ से साठ गांठ कर उनसे मोटी रकम लेकर ओबर लोड ट्रक को छोड़ दिया।। पुलिस और बालू माफियाओ के बीच चल रहे सह मात के खेल से शासन प्रशासन की मंशा को जेठवारा पुलिस पलीता लगाने पर तुली है।। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह क्षेत्रीय दरोगा के,बी,सिंह, व राजेश मिश्रा ने बालू से लदी ओवर लोड ट्रक को पकड़ कर थाने पर खड़ी किया था , मैं रात्रि में क्षेत्र भ्रमण पर था ,किन परिस्थतियो में पकड़ी गयी ओबर लोड ट्रक को वगैर मेरी जानकारी के बाद थाने पर तैनात दरोगाओं ने छोड़ दिया,यह एक गम्भीर मामला है, जिसकी शिकायत वह अपने आला अधिकारियों तक करेंगे।।
जेठवारा।। शनिवार की सुबह पुलिस ने ओबर लोड मोरंग लदी सादाब रोड लाइन प्रतापगढ़ की एक ट्रक 27अप्रैल को एस. आई. के. बी. सिंह व एस. आई राजेश मिश्रा जेठवारा प्रतापगढ़ रोड पर सोनपुर के समीप ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना कैम्पस लाकर खड़ी किया।।उसे छुड़ाने के लिए दिन भर बालू माफिया व पुलिस के बीच लेन देन की पंचायत होती रही, चर्चाओं पर गौर करे तो पुलिस औऱ बालू माफिया के बीच मामला तय होने के बाद देर रात बालू से भरी ओबर लोड ट्रक को थाने कैम्पस से बाहर कर दिया गया।जबकि इस संदर्भ में जेठवारा पुलिस से बार्ता करने पर यह जानकारी भी दी गयी थी की मामले को उच्चाधिकारियों समेत खनन विभाग को दी गयी है उनके आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी,अफवाहे है कि पुलिस ने बालू माफियाओ से साठ गांठ कर उनसे मोटी रकम लेकर ओबर लोड ट्रक को छोड़ दिया।। पुलिस और बालू माफियाओ के बीच चल रहे सह मात के खेल से शासन प्रशासन की मंशा को जेठवारा पुलिस पलीता लगाने पर तुली है।। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह क्षेत्रीय दरोगा के,बी,सिंह, व राजेश मिश्रा ने बालू से लदी ओवर लोड ट्रक को पकड़ कर थाने पर खड़ी किया था , मैं रात्रि में क्षेत्र भ्रमण पर था ,किन परिस्थतियो में पकड़ी गयी ओबर लोड ट्रक को वगैर मेरी जानकारी के बाद थाने पर तैनात दरोगाओं ने छोड़ दिया,यह एक गम्भीर मामला है, जिसकी शिकायत वह अपने आला अधिकारियों तक करेंगे।।

Comments
Post a Comment