प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 22.07.2019 (थाना को0नगर)
अपहृत महिला की हत्या कर शव को छिपाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20.07.2019 को वादी वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र गन्नू विश्वकर्मा नि0 वैशपुर सिकन्दरा थाना थरवई जनपद प्रयागराज ने थाना को0नगर प्रतापगढ़ में तहरीर दी कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2007 में विजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जियालाल विश्वकर्मा नि0 सराय जयराम थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ किया था जो वर्तमान समय में जामा मस्जिद बाबा का हाता जेल रोड प्रतापगढ़ में चन्द्रिका प्रसाद के मकान में सपरिवार किराये पर रहते हैं। दिनांक 19.07.2019 को समय 02ः30 बजे मेरे दामाद विजय कुमार ने सूचना दी कि मेरी पुत्री अर्थात उसकी पत्नी बीनू उपरोक्त घर से गायब है, कमरे में ताला बन्द है तथा कमरे के अन्दर दामाद ने प्रवेश कर यह भी बताया कि कमरे के तीन स्थान पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। वादी की इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी तो परिस्थियों के अनुरूप थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 673/19 धारा 364, 323 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना/विधिक कार्यवाही की जाने लगी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक को0नगर को कड़े निर्देश दिये गये थे। परिणाम स्वरूप विवेचना के दौरान आज दिनांक 22.07.2019 को घटना स्थल/मकान के मालिक संदीप सोनी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनांक 19.07.2019 को समय करीब प्रातः 08ः00 बजे मेरे कमरे के ठीक सामने विजय विश्वकर्मा के कमरे में देखा तो उसकी पत्नी बीनू कमरे में गिरी पड़ी थी और हाथ में चाकू लिये छन्गू उर्फ बब्लू सोनी, बीनू उपरोक्त के गर्दन के पास मार रहा था। यह देख मैं भागने लगा तो छंगू उर्फ बबलू सोनी ने मुझे रोक लिया और कहा भागोगे तो जान से मार देंगें और किसी से नहीं बताओगे तो एक लाख रूपये देंगें और कहा जाओ अपनी कार लेकर आओ तो मैं रूपये के लालच में आकर अपनी कार मारूती 800 नं0- यूपी 72 ई 5205 लेकर आ गया। तब तक बीनू विश्वकर्मा की लाश छंगू उर्फ बबलू ने बोरी में भर दी थी। हम दोनो गाड़ी से लाश लेकर इलाहाबाद की तरफ चल दिये और गजेहडा जंगल के पास लाश को फेंक दिये। जब मैंने छंगू उर्फ बबलू से पूछा कि तुमने बीनू को क्यों मार दिया तो उसने बताया कि मेरा बीनू से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था । वह छंगू से पैसा मांग रही थी और धमकी दे रही थी कि मैं सभी को बता दूंगी । इसी बात पर कहा सुनी हो गयी थी और मैंने गुस्से में मार दिया था। अभियुक्त संदीप सोनी की निशानदेही पर अभियुक्त छंगू उर्फ बब्लू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
तत्पश्चात् विवेचक द्वारा अभियुक्त संदीप सोनी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके पति विजय विश्वकर्मा को साथ ले जाकर अपहृता बीनू विश्वकर्मा की लाश गजेहड़ा जंगल से बरामद की गयी। मौके पर बीनू विश्वकर्मा के पति विजय विश्वकर्मा ने लाश की शिनाख्त भी कर ली है। लाश का पंचायत नामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त मारूती कार बरामद कर ली गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. संदीप सोनी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद सोनी नि0 टक्करगंज बाबागंज थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ व दूसरा पता जामा मस्जिद बाबा का हाता जेल रोड थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. छंगू उर्फ बब्लू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनी नि0 बाबा का हाता जेल रोड थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01. घटना में प्रयुक्त कार नं यूपी 72 ई 5205 ।
अपहृत महिला की हत्या कर शव को छिपाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20.07.2019 को वादी वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र गन्नू विश्वकर्मा नि0 वैशपुर सिकन्दरा थाना थरवई जनपद प्रयागराज ने थाना को0नगर प्रतापगढ़ में तहरीर दी कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2007 में विजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जियालाल विश्वकर्मा नि0 सराय जयराम थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ किया था जो वर्तमान समय में जामा मस्जिद बाबा का हाता जेल रोड प्रतापगढ़ में चन्द्रिका प्रसाद के मकान में सपरिवार किराये पर रहते हैं। दिनांक 19.07.2019 को समय 02ः30 बजे मेरे दामाद विजय कुमार ने सूचना दी कि मेरी पुत्री अर्थात उसकी पत्नी बीनू उपरोक्त घर से गायब है, कमरे में ताला बन्द है तथा कमरे के अन्दर दामाद ने प्रवेश कर यह भी बताया कि कमरे के तीन स्थान पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। वादी की इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी तो परिस्थियों के अनुरूप थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 673/19 धारा 364, 323 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना/विधिक कार्यवाही की जाने लगी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक को0नगर को कड़े निर्देश दिये गये थे। परिणाम स्वरूप विवेचना के दौरान आज दिनांक 22.07.2019 को घटना स्थल/मकान के मालिक संदीप सोनी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनांक 19.07.2019 को समय करीब प्रातः 08ः00 बजे मेरे कमरे के ठीक सामने विजय विश्वकर्मा के कमरे में देखा तो उसकी पत्नी बीनू कमरे में गिरी पड़ी थी और हाथ में चाकू लिये छन्गू उर्फ बब्लू सोनी, बीनू उपरोक्त के गर्दन के पास मार रहा था। यह देख मैं भागने लगा तो छंगू उर्फ बबलू सोनी ने मुझे रोक लिया और कहा भागोगे तो जान से मार देंगें और किसी से नहीं बताओगे तो एक लाख रूपये देंगें और कहा जाओ अपनी कार लेकर आओ तो मैं रूपये के लालच में आकर अपनी कार मारूती 800 नं0- यूपी 72 ई 5205 लेकर आ गया। तब तक बीनू विश्वकर्मा की लाश छंगू उर्फ बबलू ने बोरी में भर दी थी। हम दोनो गाड़ी से लाश लेकर इलाहाबाद की तरफ चल दिये और गजेहडा जंगल के पास लाश को फेंक दिये। जब मैंने छंगू उर्फ बबलू से पूछा कि तुमने बीनू को क्यों मार दिया तो उसने बताया कि मेरा बीनू से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था । वह छंगू से पैसा मांग रही थी और धमकी दे रही थी कि मैं सभी को बता दूंगी । इसी बात पर कहा सुनी हो गयी थी और मैंने गुस्से में मार दिया था। अभियुक्त संदीप सोनी की निशानदेही पर अभियुक्त छंगू उर्फ बब्लू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
तत्पश्चात् विवेचक द्वारा अभियुक्त संदीप सोनी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके पति विजय विश्वकर्मा को साथ ले जाकर अपहृता बीनू विश्वकर्मा की लाश गजेहड़ा जंगल से बरामद की गयी। मौके पर बीनू विश्वकर्मा के पति विजय विश्वकर्मा ने लाश की शिनाख्त भी कर ली है। लाश का पंचायत नामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना में प्रयुक्त मारूती कार बरामद कर ली गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. संदीप सोनी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद सोनी नि0 टक्करगंज बाबागंज थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ व दूसरा पता जामा मस्जिद बाबा का हाता जेल रोड थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. छंगू उर्फ बब्लू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनी नि0 बाबा का हाता जेल रोड थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01. घटना में प्रयुक्त कार नं यूपी 72 ई 5205 ।

Comments
Post a Comment