आज आम आदमी पार्टी कटिहार ने डंडखोरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कबैया खिरखरी पनसेरवा अशोक
नगर कामरु आदि गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर बीमार मरीज का इलाज किया और मुफ्त में दवाई वितरण किया इस अवसर पर आप पार्टी जिला उध्यक्ष डॉ एम आर हक ने कहा कि बाढ़ का पानी घटने पर महमारी का खतरा बढ़ने लगा है लोग दुषित जल पीने से बीमार पड़ रहे है इन्होने जिला प्रशासन से माँग किया के शीघ्र ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छडकाव ऐब हैलोजन टेबलेट का वितरण किया जाय लगभग 250 मरीजों का इलाज किया गया।
नगर कामरु आदि गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर बीमार मरीज का इलाज किया और मुफ्त में दवाई वितरण किया इस अवसर पर आप पार्टी जिला उध्यक्ष डॉ एम आर हक ने कहा कि बाढ़ का पानी घटने पर महमारी का खतरा बढ़ने लगा है लोग दुषित जल पीने से बीमार पड़ रहे है इन्होने जिला प्रशासन से माँग किया के शीघ्र ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छडकाव ऐब हैलोजन टेबलेट का वितरण किया जाय लगभग 250 मरीजों का इलाज किया गया।

Comments
Post a Comment