नहर का पानी गौशाला तक पहुंचा हरैया विकास खण्ड के महादेवा में बना गौशाला में नहर का पानी प्रवेश कर
चुका है गौशाला में गले बरीबर पानी भरा हुआ है ग्राम प्रधान हरिप्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि गौशाला में कुल 42पशु थे जिनको सुरक्षित पानी से बाहर निकल कर गांव में बाध दिया गया कुछ दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख के अन्तर्गत भावनापुर गांव के समीप अचानक नहर कटी थी तबभी पानी गौशाला में भरा था उसी समय मशीन लगाकर पानी बाहर निकला गया था पुनः फिर पानी भर गया सूचना पर मौके पर पहुचे बीडीओ हरैया जितेन्द प्रताप सिंह ने गौशाला का निरक्षण किया एवं गांव में बधे पशुओं को प्रधान को देख रेख करने का निदेश दिया
चुका है गौशाला में गले बरीबर पानी भरा हुआ है ग्राम प्रधान हरिप्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि गौशाला में कुल 42पशु थे जिनको सुरक्षित पानी से बाहर निकल कर गांव में बाध दिया गया कुछ दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख के अन्तर्गत भावनापुर गांव के समीप अचानक नहर कटी थी तबभी पानी गौशाला में भरा था उसी समय मशीन लगाकर पानी बाहर निकला गया था पुनः फिर पानी भर गया सूचना पर मौके पर पहुचे बीडीओ हरैया जितेन्द प्रताप सिंह ने गौशाला का निरक्षण किया एवं गांव में बधे पशुओं को प्रधान को देख रेख करने का निदेश दिया

Comments
Post a Comment